अरुणाचल प्रदेश की हिलांग याजिक ने बॉडीबिल्डिंग में रच दिया इतिहास

15 June, 2025, 3:51 pm

15th South Asian Bodybuilding & Physique Sports Championships' 

अरुणाचल प्रदेश की हिलांग याजिक ने बॉडी बिल्डिंग में  इतिहास रच दिया है । हिलांग याजिक ने 15वीं साउथ एशियन बॉडीबिल्डिंग एंड फजीक  स्पोर्ट्स चैंपियनशिप( 15th South Asian Bodybuilding & Physique Sports Championships' ) में भारत के लिए गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीता है।

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने दी बधाई

 हिलांग याजिक की  जीत  के बारे में जानकारी संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने अपने एक्स अकाउंट पर दी. उन्होंने लिखा मुझे बेहद खुशी है कि भारत की मिस हिलांग याजिक ने भूटान के थिम्फू  में आयोजित 15 वीं साउथ एशियन बॉडीबिल्डिंग एंड फिजिक्स स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2025 में एक गोल्ड और एक सिल्वर पदक जीता । अरुणाचल प्रदेश की रहने वाली हिलांग याजिक ने यह जीत हासिल कर इतिहास रच दिया है .उन्हें दिल से बधाई 

हिलांग याजिक ने कही ये बात

अपनी इस जीत  पर हिलांग याजिक ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया है उन्होंने लिखा पिछले साल मैं  कोई अंतरराष्ट्रीय मेडल जीतने में सफल नहीं रही. मेरा दिल टूट गया था .लेकिन मैंने हार नहीं मानी. मैंने और ज्यादा मेहनत की और अपना 110% दिया ।मैं यह मेडल अपने देश, अपने राज्य अरुणाचल प्रदेश, मेरे कोच और खुद को समर्पित करती हूं