दिल्ली ने पिछले 11 सालों में केन्द्र सरकार की सकारात्मक विकास की राजनीति और अरविंद केजरीवाल की नाकारात्मक भ्रष्टाचार एवं झूठ की राजनीति देखी – वीरेन्द्र सचदेवा

नई दिल्ली , 15 जून : दिल्ली भाजपा मयूर विहार जिला द्वारा आज जिला कार्यालय में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी सरकार के सेवा सुशासन और ग़रीब कल्याण के 11 वर्षों की उपलब्धियों पर आधारित एक विशेष प्रदर्शनी लगाई गई। इसके साथ ही प्रोफेशनल मीट का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री वीरेंद्र सचदेवा एवं राष्ट्रीय महामंत्री श्री दुष्यंत गौतम ने सभी को संबोधित किया और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किए गए कार्यों और उपलब्धियों की रूपरेखा को सबके सामने रखा।
इस मौके पर मयूर विहार जिला अध्यक्ष श्री विजेन्द्र धामा, संयुक्त मोर्चा प्रभारी श्री सुमित भसीन, पूर्व मेयर श्री जय प्रकाश, मयूर विहार जिला महामंत्री श्री संजीव सिंह एवं श्रीमती भावना जैन एवं प्रोफेशनल मीट कार्यक्रम के संयोजक जिला महामंत्री श्री नीरज शर्मा सहित कई गणमान्य उपलब्ध है।
श्री दुष्यंत गौतम ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश में एक सकारात्मक राजनीति का संचार किया और आज उसका परिणाम है कि देश लगातार विकास के मार्ग पर अग्रसर है। यह सरकार भविष्य को ध्यान में रखकर, देश को आगे की दिशा में ले जाने की सोच के साथ कार्य कर रही है। इसलिए आज हम विकसित भारत की बात करते हैं। इस अमृत काल और बीते 10–11 वर्षों ने विकसित भारत की नींव रखी है। इस नींव को मजबूत करने के लिए जो भी आवश्यक सभी जरुरी है वे सभी लिए गए हैं। आज की प्रदर्शनी बताती है कि पिछले 11 सालों में कई इतिहास लिखे गए हैं और एक ऐसे मजबूत हाथों में आज देश की कमान है जो गरीब कल्याण और अंतिम पायदान के व्यक्ति को भी मुख्य धारा से जोड़ने का काम किया है।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार जनआधारित और पारदर्शी शासन की प्रतिक है जिसमें पिछले 11 सालों में ना ही सिर्फ एक मजबूत नेतृत्व दिया है बल्कि देश को विकसित भारत की नींव डाली और आज हम लगातार उसपर आगे बढ़ रहे हैं। श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 11 सालों में भारत ने गरीब और जन कल्याण के कई कार्य किए इसका परिणाम है कि भारत में 25 करोड़ से अधिक लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं और अति गरीबी में 80 फीसदी की भारी गिरावट हुई है।
श्री वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि पिछले 11 सालों में हमने देखा है कि कैसे देश की तस्वीर बदली है। जहां 11 वर्ष में मोदी जी की सरकार ने देश को सैकड़ों विकास योजनाएं देने की साकारात्मक राजनीति की तो वहीं हाल ही में दिल्ली में चुनाव हारी अरविंद केजरीवाल सरकार ने केन्द्र की विकास योजनाओं को दिल्ली में लागू होने से रोकने की नकारात्मक राजनीति की है।
यह अलग बात है कि केजरीवाल की सारी नकारात्मकता के बावजूद आज मोदी सरकार की बनाई सड़क परियोजनाएं हों या फेम इलेक्ट्रिक बसें सब दिल्ली की लाइफलाइन है। कोविडकाल में जब केजरीवाल ने दिल्ली को असहाय छोड़ दिया था तब मोदी सरकार ने दिल्ली को सम्भाला था। इसके आलावा सेंट्रल विस्टा, भारत मंडपम, यशोभूमी, वार मैमोरियल, कर्तव्यपथ, प्रधान मंत्री संग्रहालय, रैपिड रेल, टनल रोड़ और हाई वे का जाल बुन कर हम दिल्ली वालों को गौरवांवित किया है।
श्री वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली भाजपा की श्रीमती रेखा गुप्ता सरकार ने दिल्ली में शासन परिवर्तन के सफल 100 दिन पूरे करते हुए आयुष्मान भारत योजना को दिल्ली में तेज़ी से लागू कर सभी केन्द्रीय योजनाओं से लाभ का रास्ता दिल्ली वालों के लिए खोला है। इसके साथ ही पिछली सरकार में हुए भ्रष्टाचार को खत्म कर सुशासन की सरकार चलाने की ओर अग्रसर है।