अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में एक दिवसीय संगोष्ठी-सह-कार्यशाला का आयोजन

17 June, 2025, 8:07 pm


पंचकूला, 17 जून, 2025:अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में, राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान (एनआईए), पंचकूला ने आयुष विभाग, हरियाणा के सहयोग से 16 जून को आयुष विभाग, हरियाणा के चिकित्सा अधिकारियों के लिए एक दिवसीय संगोष्ठी-सह-कार्यशाला का सफलतापूर्वक आयोजन किया।
कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्वलन और एनआईए, पंचकूला के सम्मानित संकाय को सम्मान और कृतज्ञता के प्रतीक के रूप में पौधे भेंट करने के साथ हुई।

प्रोफेसर सतीश गंधर्व, डॉ. रितेश और डॉ. सुनीता यादव, प्रतिष्ठित संकाय सदस्यों ने "जीवन के लिए योग", "योग और आयुर्वेद में पंचकोश अवधारणा" और "योग के माध्यम से मन को स्वस्थ करना" जैसे विषयों पर आकर्षक और व्यावहारिक अतिथि व्याख्यान दिए। उनके सत्रों ने समग्र कल्याण और एकीकृत स्वास्थ्य सेवा पर मूल्यवान दृष्टिकोण प्रदान किए।

संगोष्ठी का संचालन एनआईए, पंचकूला की डॉ. आकांक्षा राणा और आयुष विभाग, हरियाणा की डॉ. सान्त्वना शर्मा ने सुचारू रूप से और प्रभावी ढंग से किया। इस कार्यक्रम में एनआईए, पंचकूला के डॉ. गौरव गर्ग (डीएमएस समन्वयक), प्रोफेसर प्रह्लाद रघु, डॉ. अनूप एम, डॉ. तन्वी महाजन और डॉ. धवल मकवाना की भी उपस्थिति रही।

एनआईए के संकाय ने माननीय कुलपति, डीन और डीन प्रभारी के प्रति उनके दूरदर्शी नेतृत्व, अटूट समर्थन और निरंतर मार्गदर्शन के लिए अपना हार्दिक आभार व्यक्त किया।