अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के तहत मॉडल जेल चंडीगढ़ में आयोजित हुआ आउटडोर योग सत्र

20 June, 2025, 11:51 am

चंडीगढ़, 20 जून:  ग्यारहवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के उपलक्ष्य में, राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, पंचकूला (आयुष मंत्रालय, भारत सरकार) द्वारा जन-जागरूकता और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक विशेष आउटडोर योग अभ्यास सत्र का आयोजन मॉडल जेल, चंडीगढ़ में किया गया। यह आयोजन   "योग से सुधार, जीवन में बदलाव" की भावना के तहत संपन्न हुआ।
“Yoga for One Earth, One Health
इस वर्ष की थीम “Yoga for One Earth, One Health” को ध्यान में रखते हुए आयोजित इस सत्र में कॉमन योगा प्रोटोकॉल के अंतर्गत जेल के कैदियों को योगाभ्यास कराया गया, जिसमें शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता पर विशेष जोर दिया गया। इस प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन भारतीय योग संघ के सहयोग से किया गया तथा इसे टीम एनआईए पंचकूला के डॉ. गौरव कुमार गर्ग (आईवाईडी समन्वयक), प्रो. प्रहलाद रघु, और डॉ. सुनीता यादव ने कुशलतापूर्वक संपन्न कराया।

योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं और “स्वस्थ भारत” के निर्माण में सहभागी बनें
कार्यक्रम की संकल्पना और मार्गदर्शन संस्थान के कुलपति प्रोफेसर संजीव शर्मा, डीन प्रोफेसर  गुलाब पमनानी (अकादमिक एवं प्रशासनिक), और डीन प्रभारी प्रोफेसर सतीश गंधर्व के नेतृत्व में किया गया। यह सत्र जेल के बंदियों के लिए योग के माध्यम से आत्मअनुशासन, मानसिक शांति और शारीरिक सशक्तिकरण का संदेश लेकर आया।मुख्य योग दिवस कार्यक्रम 21 जून को: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 का मुख्य आयोजन 21 जून को प्रातः 6:00 बजे से 8:00 बजे तक राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, पंचकूला के परिसर में किया जाएगा। इस अवसर पर सैकड़ों प्रतिभागियों द्वारा सामूहिक योगाभ्यास किया जाएगा और कई गणमान्य अतिथि भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे। सभी नागरिकों से आग्रह है कि वे इस कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी करें, योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं और “स्वस्थ भारत” के निर्माण में सहभागी बनें।