केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जंतर मंतर पर योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास किया

नई दिल्ली, 21 जून : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में केन्द्रीय मंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने आज जंतर मंतर लॉन में आयोजित कार्यक्रम ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य’ में सहभागिता कर योगाभ्यास किया। इस अवसर परएक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की विशाखापत्तनम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उनके भाषण को कार्यकर्ताओं के साथ सुना और कहा की उनका मार्गदर्शन प्राप्त कर ऊर्जा और प्रेरणा से अभिभूत हूं।
योगाभ्यास से बाद मीडिया से बात करते हुए श्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि योग केवल व्यायाम नहीं, बल्कि स्वास्थ्य, संतुलन और शांति का मार्ग है। इसे अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने योग को अपने निजी जिवन में अपनाने का जो आज मूलमंत्र दिया है, उसे हम सबको अपनाना चाहिए और हम तभी दूसरों को प्रेरित कर सकते हैं जब हम खुद योग करें।उन्होंने कहा कि पर्यायवरण को बेहतर बनाने के लिए एक पेड़ मां के नाम अभियान को भी हमें जन आंदोलन बनाना चाहिए।
भारतीय वेशभूषा में योग अभ्यास कर योग संस्कृति को किया प्रोत्साहित
विशेष बात यह रही कि इस बार योग सत्र में प्रतिभागियों ने पारंपरिक भारतीय वेशभूषा धारण कर योगाभ्यास किया मंत्री श्री मनोहर लाल जी ने स्वयं भारतीय पारंपरिक परिधान में योग कर रही सभी को भारतीय संस्कृति की शाश्वत परंपरा से जोड़ने का संदेश दिया इस अवसर पर मंत्री महोदय ने कहा कि योग भारत की प्राचीन जीवन शैली और आध्यात्मिक परंपरा का अमूल्य उपहार है ।भारतीय वेशभूषा में योग करने से न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य में संतुलित स्थापित होता है बल्कि अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ने और भारतीय परंपरा को संस्कृत रखने का भी सशक्त माध्यम है उन्होंने योग अभ्यास को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इससे स्वास्थ्य शरीर की पर्यावरण अनुकूलता सुविधा और आपके चारों तरफ आध्यात्मिक वातावरण का निर्माण होता है