शिक्षा से शिखर तक एनजीओ वसुंधरा सेक्टर 2 में आज योग दिवस मनाया

21 June, 2025, 10:19 pm

“Yoga for One Earth, One Health /एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग

.”शिक्षा से शिखर तक एनजीओ वसुंधरा सेक्टर 2 में आज योग दिवस धूमधाम से मनाया गया जहां एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य को लेकर बच्चों को इस दिन का व कैसे जीवन मे प्रतिदिन हम योग से स्वस्थ्य रह सकते हैं योग का महत्व समझाया गया इस अवसर पर बच्चों द्वारा कई योग आसनों का प्रदर्शन किया गया।


एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य पर कला प्रतियोगिता का भी संस्थान मे आयोजन किया गया जिसमें योग प्रतियोगिता व कला प्रतियोगिता में प्रोत्साहन हेतू प्रथम द्वितीय और तृतीय पुरस्कार के साथ सांत्वना पुरस्कार वितरित किए गए।
 इस कार्यक्रम में सभी बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे रजनी ढौंडियाल जोशी, नीतू कुंडलिया, सीमा पवार, उमा गुप्ता, अमरजीत कौर,