पूरी, चुग समेत भारतीय शिष्टमंडल ने दी कनिष्क ब्लास्ट के शहीदों को श्रधांजलि

23 June, 2025, 8:58 pm



चंडीगढ़ | 23 जून 2025 भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने आज आयरलैंड के कॉर्क स्थित अहकिस्ता स्मारक पर एयर इंडिया फ्लाइट 182 'कानिष्का' बम ब्लास्ट की 40वीं बरसी पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में भाग लिया। यह भारतीय शिष्टमंडल भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी के नेतृत्व में पहुंचा, जिसमें देश के पाँच राज्यों के विधायक और जनप्रतिनिधि भी शामिल हैं।

इस समारोह में आयरलैंड के प्रधानमंत्री  मिशेल मार्टिन, कनाडा के सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री गैरी अनंदसंगरी और अन्य गणमान्य अतिथियों ने भी भाग लिया।

इस अवसर पर तरुण चुग ने कहा, "यह हादसा न केवल भारत के लिए, बल्कि समूची मानवता के लिए गहरा आघात था। यह हमें हमेशा याद दिलाता रहेगा कि आतंकवाद किसी एक देश या समुदाय का नहीं, बल्कि सम्पूर्ण मानवता का दुश्मन है।"

उन्होंने कहा कि भारत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद के विरुद्ध 'जीरो टॉलरेंस' की नीति अपनाई है और भारत आतंकवाद के समूल नाश के लिए कटिबद्ध है। "पीड़ितों के परिजनों का दर्द आज भी उतना ही जीवित है। उनकी आंखों में आज भी वही पीड़ा और आंसू हैं। हम यहां आए हैं यह संदेश देने कि भारत उनकी पीड़ा में सहभागी है और सदैव उनके साथ खड़ा है।