ASSOCHAM के कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक ने कहा सरकार सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम इकाईयों को बढ़ावा देने के लिए कृत संकल्प है

26 June, 2025, 4:25 pm

Government of Uttar Pradesh is committed to promote Micro, Small and Medium Enterprise: Deputy Chief Minister Shri Brijesh Pathak

लखनऊ, जून: उप मुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक जी ने कहा कि लघु उद्योग राष्ट्र निर्माण में सहायक हैं, इन्हें बेहतर माहौल देने के लिए सरकार लगातार प्रयत्नशील है, एसोचैम के तत्वाधान में एमएसएमई सम्मेलन के पांचवें सस्करण का आयोजन राजधानी लखनऊ में हुआ।

लघु और मध्यम उद्योग की राष्ट्र  निर्माण महत्वपूर्ण भूमिका 

 उपमुख्यमंत्री  बृजेश पाठक ने  कहा कि लघु और मध्यम उद्योग राष्ट्र  निर्माण में सहायक होते हैं जिन्हें बढ़ावा देने की जरूरत  है। इस पर उत्तर प्रदेश  सरकार 2017 से ही काम कर रही है, उन्होंने कहा पहले प्रदेश में निवेश का माहौल लगभग नकारात्मक था लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में सरकार ने तमाम स्तरों पर निवेश को बढ़ावा देने के प्रयास किए हैं । आज प्रदेश में सड़कों  की स्थिति बेहतर हुई है, हर तरफ एक्सप्रेस वेज का नेटवर्क तैयार हो रहा है, बिजली व्यवस्था जहां पहले हफ्ते भर के रोटेशन में रहा करती थी, वह स्थिति अब बदल चुकी है। आज प्रदेश में कानून व्यवस्था इतनी बेहतर हुई है कि निवेशक यहां बेखौफ होकर कारोबार या उद्यम लगाने में उत्साहित है ।उन्होंने कहा कि  सिंगल  विंडो सिस्टम और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को बढ़ावा दिया है, जिसके परिणाम स्वरूप पिछले इन्वेस्टर्स  मीट में 4 लाख करोड़ से अधिक के प्रस्ताव प्राप्त हुए । उन्होंने आश्वासन दिया कि किसी का भी अहित नहीं होने दिया जाएगा।

एमएसएमई सेक्टर प्रदेश की अर्थव्यवस्था की हार्टबीट : एसोचैम की चेयरपर्सन श्रीमती सुषमा पाल बर्लिया

एसोचैम की चेयरपर्सन श्रीमती सुषमा पाल बर्लिया जी ने अपने ऑनलाइन संबोधन के माध्यम से प्रदेश भर से आए एमएसएमई प्रतिनिधियों व अन्य गणमान्य लोगों के बीच इस सम्मेलन की रूपरेखा रखी, उन्होंने कहा कि एमएसएमई सेक्टर प्रदेश की अर्थव्यवस्था की हार्टबीट है। बदलते विश्व परिदृश्य में हमें इसके लिए तैयार रहना चाहिए, उन्होंने एमएसएमई सेक्टर के लिए आने वाला समय अनुकूल होने की आशा व्यक्त की, प्रदेश के कारोबारी माहौल के बारे में सकारात्मक विचार रखते हुए श्रीमती सुषमा पाल बर्लिया जी ने ओडीओपी स्कीम को एक कामयाब कदम बताया साथ ही रिमोट एरियाज या ग्रामीण क्षेत्र के एमएसएमईस के लिए हैंड होल्डिंग की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने उम्मीद जताई कि निकट भविष्य में उत्तर प्रदेश एक नई टेंप्लेट रखने में कामयाब होगा।

उत्तर प्रदेश सरकार का एमएसएमई को हर तरह की सहूलियत देने का वादा: राकेश सचान

 कैबिनेट मंत्री श्री राकेश सचान  कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि एमएसएमई सेक्टर को सबसे अधिक रोजगार देने वाला क्षेत्र बनाया जाए, उन्होंने बताया कि जो निवेशक पहले प्रदेश मे आने से डरते थे वह आज निर्भीकता से प्रदेश मे निवेश कर रहे हैं, और यह बदलाव आया है प्रदेश मे कानून व्यवस्था, बिजली व्यवस्था, एयर कनेक्टिविटी, निवेश पॉलिसी आदि के बेहतर होने से । मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा के तहत सूक्ष्म इकाइयों को 5 लाख तक का बीमा कवर देकर, सरकार ने आखिरी पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचने का प्रयास किया है। उन्होंने आगे कहा की प्रदेश में अब तक मंडल स्तर पर ही मेलों के माध्यम से हस्तशिल्पियों को व्यावसायिक अवसर मिलते थे, किंतु अब यू पी इंटरनेशनल ट्रेड शो जैसे आयोजनो के माध्यमो बड़े प्लेटफार्म मिलने लगे हैं । उन्होंने कहा कि पीएम मित्र पार्क हरदोई में 1000 एकड़ भूमि एमएसएमई के लिए आवंटित की गई है। इसके अलावा कानपुर में टेक्सटाइल पार्क, बुंदेल खंड में बीडा, प्लेज पार्क आदि के माध्यम से एमएसएमई को बढ़ावा देने के सरकार के प्रयासों से सभी को अवगत कराया और इस क्षेत्र के उद्यमियों के लिए हर तरह की मदद करने का भरोसा दिया।