जिंदल स्टील को ईटी ऐज के वैश्विक स्थिरता गठबंधन सीरीज़ में "ग्रीन बिजनेस प्रैक्टिसेस का चैंपियन" घोषित किया गया


Jindal Steel Honoured as Champion of Green Business Practices at ET Edge’s
4th Global Sustainability Alliance Series.
मुंबई, 27 जून 2025: स्टील, ऊर्जा और इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में अग्रणी जिंदल स्टील को ET Edge द्वारा आयोजित 4वीं ग्लोबल सस्टेनेबिलिटी एलायंस सीरीज़ में "ग्रीन बिजनेस प्रैक्टिसेस का चैंपियन" पुरस्कार से सम्मानित किया गया है । यह प्रतिष्ठित पुरस्कार सतत विकास के प्रति जिंदल स्टील समूह की प्रतिबद्धता और पर्यावरणीय जिम्मेदारी को दर्शाता है।
हरित उर्जा उत्पादन में अग्रणी जिंदल स्टील
जिंदल स्टील को ये पुरस्कार वर्ष 2047 तक शून्य कार्बन उत्सर्जन का लक्ष्य और इसे वर्ष 2035 तक हासिल करने के लक्ष्य प्राप्त करने के लिए दिया गया है ।हरित भविष्य के लिए कंपनी के नवीकरणीय ऊर्जा साझेदारियों के माध्यम से हरित ऊर्जा उत्पादन को बढ़ावा देने के प्रयासों ने उसे इंडस्ट्री में अग्रणी बना दिया है।जिंदल स्टील की रणनीति 17 में से 16 संयुक्त राष्ट्र सतत विकास लक्ष्यों (SDGs) के अनुरूप है। कंपनी पर्यावरण-अनुकूल प्रौद्योगिकियों में नवाचार, जिम्मेदार औद्योगीकरण और समावेशी सामुदायिक विकास पर ध्यान देती है।
कंपनी के सस्टेनेबिलिटी और डीकार्बोनाइजेशन प्रमुख, श्री नवीन अहलावत ने इस अवसर पर कहा कि "हम इस सम्मान से गौरवान्वित हैं। यह हमारी उस प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है जिसमें हम स्थायी नवाचारों और उत्तरदायी व्यापार आचरण के ज़रिये पूरे उद्योग को प्रेरित करना चाहते हैं। हमारा नेट ज़ीरो का सफर केवल उत्सर्जन कम करने का नहीं, बल्कि एक समावेशी और टिकाऊ भविष्य के निर्माण का है।"
जिंदल स्टील के बारे में
जिंदल स्टील देश की सबसे प्रतिष्ठित और विविधतापूर्ण औद्योगिक कंपनियों में से एक है, जिसे नवाचार-प्रेरित दृष्टिकोण और सतत विकास के प्रति गहरी प्रतिबद्धता के लिए जाना जाता है।
ये कंपनी स्टील और इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्रों में क्रांतिकारी बदलाव का नेतृत्व कर रही है, जिंदल स्टील समूह देश में शिक्षा, कौशल विकास और रोजगार के माध्यम से समुदायों को सशक्त बना रही है।