राजनीतिक बदलाखोरी बंद करो। कहा कि शिरोमणी अकाली दल किसानों की उपजाऊ जमीन छीनने और भ्रष्ट नेताओं को संरक्षण दिए जाने सहित प्रमुख मुददों पर जन अभियान शुरू करेगा: शिरोमणी अकाली दल

चंडीगढ़/30जून: शिरोमणी अकाली दल ने आज आम आदमी पार्टी की सरकार को तुच्छ राजनीतिक बदलाखोरी की नीति को बंद करने की चेतावनी दी। उसने कहा कि पार्टी राज्य भर में किसानों की हजारों एकड़ उपजाउ जमीन छीनने और भ्रष्ट आप पार्टी के नेताओं को संरक्षण दिए जाने सहित प्रमुख सार्वजनिक मुददों पर भ्रष्ट और घोटालों में लिप्त सरकार के खिलाफ जन अभियान शुरू करेगी।
पार्टी अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल की अध्यक्षता में हुई पार्टी की नवगठित कोर कमेटी की पहली मीटिंग में वरिष्ठ नेता गुलजार सिंह रणीके को आगामी तरनतारन उपचुनाव के लिए काॅआर्डिनेटर नियुक्त किया गया है। मीटिंग में पार्टी के आॅब्जर्वरों को जिला अध्यक्ष के चुनाव और बूथ स्तर पर मीटिंगें करने का काम पूरा करने का निर्देश दिया गया है।
कोर कमेटी ने श्री अकाल तख्त साहिब के आदेशानुसार जुलाई महीने में एक लाख पौधे लगाने का अभियान चलाने का भी फैसला लिया। इस अभियान की अगुवाई सरदार सुखबीर सिंह बादल करेंगें।
इस मीटिंग के बारे जानकारी देते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता डाॅ. दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली दिल्ली आप टीम ने पंजाब में इमरजेंसी जैसे हालात पैदा कर दिए हैं तथा जो विपक्ष की आवाज को दबाने में लगी हुई है। उन्होने कहा,‘‘ सरदार बिक्रम सिंह मजीठिया दिन प्रतिदिन सरकार की भ्रष्ट गतिविधियों की पोल खोल रहे थे, इसीलिए उनके खिलाफ झूठा मामला दर्ज किया गया है।’’ कमेटी ने उन सभी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं का आभार व्यक्त किया जिन्होने सरदार मजीठिया के साथ एकजुटता व्यक्त की और उनके खिलाफ साजिश रचने के लिए आप सरकार की निंदा की।
यह कहते हुए डाॅ. चीमा ने कहा कि एनडीपीएस अधिनियम के तहत सरदार मजीठिया के खिलाफ दर्ज झूठे मामले की तरह आय से अधिक संपत्ति का मामला भी खत्म हो जाएगा। उन्होने कहा,‘‘ अकाली दल आप सरकार का पर्दाफाश करना जारी रखेगा, क्योंकि यह लोगों से किए गए किसी भी वादे को निभाने में नाकाम रहे हैं। पंजाब गैंगस्टरों और ड्रग माफिया के चंगुल में फंसा हुआ है, जो यहा राज कर रहे हैं। कानून-व्यवस्था के अब तक के सबसे खराब दौर में है। राज्य का पूरा कार्यकाल बाहरी लोगों को सौंप दिया गया है और उन्हे शीर्ष पदों पर बिठाया गया है।’’
डाॅ. चीमा ने कहा कि कोर कमेटी ने इस बात पर भी चर्चा की कि आप सरकार किस तरह से लुधियाना में 24 हजार एकड़ जमीन के अलावा राज्य भर में सैंकड़ों एकड़ जमीन जबरन अधिग्रहित करने जा रही है। उन्होने कहा कि इस प्रक्रिया में हजारों खेत मजदूर भी अपनी रोजी रोटी खो देंगें। उन्होने कहा,‘‘ जमीन अधिग्रहण एक घोटाला है, क्योंकि किसानों को अपनी जमीन छोड़ने पर मजबूर किया जा रहा है, और इसके लिए उन्हे उचित मुआवजा भी नही दिया जाएगा। उन्होने कहा कि हम जमीन की इस खुली लूट को किसी भी कीमत पर सफल नही होने देंगें।’’
कोर कमेटी ने कहा कि आप सरकार ने भ्रष्टाचार के मुददे पर किस रत से रूख अख्तियार किया है। कमेटी ने कहा कि विपक्षी नेताओं को झूठे मामलों में फंसाया जा रहा है, जबकि सरकार ने पूर्व मंत्री डाॅ. विजय सिंगला को क्लीन चिट दे दी है, जिनके खिलाफ मुख्यमंत्री भगवंत मान के पास मौजूद सबूतों के आधार पर मामला दर्ज किया गया था। कमेटी ने कहा कि मुख्यमंत्री को यह बताना चाहिए कि सबूतों का क्या हुआ और डाॅ. विजय सिंगला को कड़ी सजा दिलाने के लिए इसे रिकाॅर्ड में क्यों नही रखा गया।
कमेटी ने प्रसिद्ध अभिनेता दलजीत दोसांझ के साथ भी एकजुटता व्यक्ता करते हुए जोर देकर कहा कि उन्हें गलत तरीके से परेशान किया जा रहा है। इसने कहा कि दोसांझ को अनावश्यक विवाद में उलझाया जा रहा है और कहा कि नफरत की राजनीति से गुरेज किया जाना चाहिए।