गुरुग्राम पुलिस द्वारा नशे करने के दुष्प्रभावों, नशा मुक्ति, नशा करने के आदि लोगों के पुनर्वास सहित नशा करने के कारण होने वाले अपराधों के बारे में स्कूल के बच्चों व स्टॉफ को किया जागरूक।

1 July, 2025, 8:54 pm

 

गुरुग्राम: 01 जुलाई 2025 श्री विकास अरोड़ा IPS, पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम के निर्देशानुसार डॉ अर्पित जैन IPS, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय की सुपरविजन में, श्री शिवार्चन HPS, सहायक पुलिस आयुक्त पश्चिम, गुरुग्राम को देखरेख में तथा ASI भूदेव के नेतृत्व में लोगों को नशे करने के दुष्प्रभावों, नशा मुक्ति, नशा करने के आदि लोगों के पुनर्वास सहित नशा करने के कारण होने वाले अपराधों के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक करने के उद्देश्य से एक 'नशा मुक्ति जागरूकता टीम' गठित की गई है। 

▪️ASI भूदेव के नेतृत्व में गठित को गई पुलिस की 'नशा मुक्ति जागरूकता टीम' द्वारा गुरुग्राम के अलग-अलग स्थानों पर लोगों के बीच जाकर/विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करके लोगों को गुरुग्राम पुलिस द्वारा नशा करने के दुष्प्रभावों, नशा मुक्ति, नशा करने के आदि लोगों के पुनर्वास, नशा करने के कारण होने वाले अपराधों व नशे से बचाव, निवारण इत्यादि के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया जाता है। 

▪️ 'नशा मुक्ति जागरूकता टीम' द्वारा इसी कड़ी में आज दिनाँक 01.07.2025 को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झाड़सा, गुरुग्राम में नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया।  इन कार्यक्रम के माध्यम से पुलिस टीम द्वारा स्कूल के बच्चों व स्टॉफ को नशा ना करने, नशे से बचाव, नशा करने से व्यक्ति व सामाजिक हानि इत्यादि के बारे में जानकारी दी गई।

▪️पुलिस टीम ने आयोजित किए गए इन जागरूकता कार्यक्रमों के स्कूल के बच्चों व स्टॉफ को बताया नशा करने वाले लोगों की तादात बहुत ही तेजी से बढ़ रही है और यह नशा करने वाले व्यक्ति के साथ उसके परिवार, आसपास के समाज के पर बहुत ही खतरनाक प्रभाव डालती है। नशा करने के बाद व्यक्ति उत्तेजित हो जाता है, फिर कभी उत्तेजना में, कभी आवेश में, कभी दिमाग के असंतुलन के कारण तो कभी नशे की पूर्ति करने के लिए किसी भी प्रकार के अपराध को अंजाम दे सकता है। नशा करने से शारारिक बल नष्ट हो जाता है, शरीर के ऑर्गन खराब हो जाते है, विभिन्न बीमारियां हो जाती, जिनके कारण नशा करने वाले व्यक्ति का शरीर तो खत्म होता ही है उसके साथ वह अपने पूरे परिवार की जमा पूंजी, आर्थिक व सामाजिक स्थिति को नष्ट कर देता है और परिवार को एक अनचाही लाचार परिस्थितियों को झेलते हुए बाकी जीवन व्यतीत करना पड़ता है।

▪️अतः गुरुग्राम पुलिस सभी से अपील करती है कि हमें हर प्रकार के नशे से दूर रहना है। नशे के खिलाफ आवाज उठानी है। नशा करने वालों, नशीले पदार्थ रखने/बेचने/तस्करी करने वालों को किसी भी सूरत में पनपने नहीं देना है। यदि कोई भी व्यक्ति मादक पदार्थो का सेवन करता हुआ, मादक पदार्थ बेचता हुआ/तस्करी करता या अपने कब्जा में कोई नशीला पदार्थ रखा हुआ दिखाई दे तो निसंकोच डायल-112 पर कॉल करके तुरन्त पुलिस को सूचना दें। गुरग्राम पुलिस आपकी सेवा व सुरक्षा के लिए सदैव [23X7] तत्पर है।