"राजनीति की पाठशाला" का आठवां स्थापना दिवस समारोह — लोकतंत्र के प्रहरी हुए सम्मानित

"राजनीति की पाठशाला" का आठवां स्थापना दिवस समारोह
वरिष्ठ पत्रकार आलोक गौर को भी पत्रकारिता में उनके सत्यनिष्ठ योगदान के लिए उत्कृष्टता सम्मान प्रदान किया गया
राष्ट्र टाइम्स के संपादक श्री विजय शंकर चतुर्वेदी को जनपक्षधर पत्रकारिता के लिए विशेष रूप से "उत्कृष्टता सम्मान" प्रदान किया गया।
संविधान की साक्षरता एवं लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रचार-प्रसार हेतु समर्पित प्रतिष्ठित सामाजिक संगठन "राजनीति की पाठशाला" ने अपना आठवां स्थापना दिवस कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में एक गरिमामय समारोह के माध्यम से मनाया। इस अवसर पर देश के विभिन्न कोनों से आए राजनीतिक, सामाजिक, शैक्षिक और पत्रकारिता जगत के दिग्गजों ने लोकतंत्र की वर्तमान स्थिति, नागरिक अधिकारों और मीडिया की भूमिका पर सारगर्भित विचार प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम की सबसे उल्लेखनीय कड़ी रही “उत्कृष्टता सम्मान 2025 का वितरण, जिसके अंतर्गत राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान देने वाले व्यक्तित्वों को सम्मानित किया गया। इस श्रृंखला में राष्ट्र टाइम्स के संपादक श्री विजय शंकर चतुर्वेदी को उनके पाँच दशकों से अधिक की निर्भीक, निष्पक्ष और जनपक्षधर पत्रकारिता के लिए विशेष रूप से "उत्कृष्टता सम्मान" प्रदान किया गया।
यह सम्मान उन्हें दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री देवेंद्र यादव, सुप्रसिद्ध पत्रकार श्री आलोक गौर एवं मंचासीन अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा प्रदान किया गया। श्री चतुर्वेदी की पत्रकारिता न केवल सच के पक्ष में खड़ी रही, बल्कि उन्होंने मीडिया को लोकतंत्र का वास्तविक चौथा स्तंभ सिद्ध किया।
उन्हीं के साथ वरिष्ठ पत्रकार आलोक गौर को भी पत्रकारिता में उनके सत्यनिष्ठ योगदान के लिए उत्कृष्टता सम्मान प्रदान किया गया। अपने वक्तव्य में उन्होंने कहा, "आज के चुनौतीपूर्ण दौर में जब पत्रकारिता अनेक दबावों से गुजर रही है, ऐसे समय में निष्पक्षता और सत्य का संरक्षण ही पत्रकार का सबसे बड़ा कर्तव्य है।"
इस भव्य आयोजन में डॉ. अभिषेक वर्मा (शिवसेना), पद्मश्री जितेन्द्र सिंह शंटी, प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के अध्यक्ष गौतम लाहिड़ी, सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ. ए.पी. सिंह, पंडित सुखबीर शर्मा, कांग्रेस नेता शिवम् भगत एवं रोहित चौधरी, भाजपा नेता वीरेंद्र बब्बर और केएस दुग्गल जैसे अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। सभी ने संस्था की लोकतांत्रिक चेतना जागरूकता अभियान की सराहना की।
समारोह के समापन अवसर पर संस्था के संस्थापक श्री अजय पाण्डेय ने कहा, “यह आयोजन केवल सम्मान का अवसर नहीं, बल्कि लोकतंत्र को जन-जन तक ले जाने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। आने वाले वर्षों में ‘राजनीति की पाठशाला’ संविधान साक्षरता को हर पंचायत, स्कूल और बस्ती तक ले जाने के लिए दृढ़ संकल्पित है।”