कृष्णा नगर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गुरचरण सिंह राजू 6 वर्ष के लिए कांग्रेस पार्टी से निष्काषित

नई दिल्ली, 4 जुलाई, 2025- दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री और दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अनुशासनात्मक कमेटी के चेयरमैन डा0 नरेन्द्र नाथ ने कहा पार्टी सर्वोपरि है, पार्टी से बड़ा कोई नही, पार्टी से उपर कोई नही, हम सभी पार्टी के सिपाही है और पार्टी के नीति नियम और आदर्शों को पालन करना हमारा कर्तव्य है। पार्टी विरोधी गतिविधियां बर्दाश्त नही, देश की सबसे पुरानी कांग्रेस पार्टी की परम्परा है।
डा0 नरेन्द्र नाथ ने संवाददाता सम्मेलन में पूर्व विधायक एवं कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन श्री अनिल भारद्वाज और अनुशासनात्मक कमेटी के सदस्यों की मौजूदगी में कहा कि आज अनुशासनात्मक कमेटी की बैठक में सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया है कि कृष्णा नगर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री गुरचरण सिंह राजू को जिला अध्यक्ष सहित पार्टी के सभी पदों से 6 वर्ष के लिए निष्कासित किया जाता है। यह फैसला कमेटी सदस्य श्री शोयब दानिश, श्रीमती वरयाम कौर, डा0 ओनिका मेहरोत्रा और श्री अश्विनी धवन ने डा0 नरेन्द्र नाथ की अध्यक्षता में हुई बैठक में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संविधान के अनुच्छेद 19;सीद्ध/4 के तहत पार्टी विरोधी गतिविधियां में शामिल होने के कारण सर्वसम्मति से लिया गया।
डा0 नरेन्द्र नाथ ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस स्तर की अनुशासनात्मक कमेटी में सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय की सूचना अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अनुशासनात्मक कमेटी के चेयरमैन श्री तारिक अनवर और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी महासचिव संगठन को भेज दी गई है।
श्री अनिल भारद्वाज ने कहा कि कृष्णा नगर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री गुरचरण सिंह राजू द्वारा पार्टी विरोधी गतिविधियां में शामिल होने के कारण अनुशासनात्मक कमेटी ने निष्कासित करने का निर्णय लिया।