हरियाणा पुलिस के जवान ने दिखाई ईमानदारी

गुरुग्राम यातायात पुलिस में ZO/ASI के पद पर तैनात सुरेश कुमार ने अपनी ड्यूटी का निर्वहन सच्ची निष्ठा, ईमानदारी व समर्पित भाव से करके एक मिसाल कायम की है । सुरेश कुमार ने गुरूग्राम में एक विदेशी नागरिक का गुम हुआ 1,20,000 हजार रुपयों की कीमत के iPhone 13 PRO मोबाइल फोन उसके विदेशी मालिक को सौंप दिया ।
2 जुलाई को सांय समय करीब 05.10 PM पर आर्टिमिस अंबेडकर चौक ZO/ASI सुरेश कुमार अपनी ड्यूटी पर तैनात थे, इसी दौरान उनके पास एक अंजान व्यक्ति आया जिसने बतलाया कि उसे एक मोबाईल सड़क पर गिरा मिला है, जिसे ZO सुरेश कुमार ने देखा तो वह मोबाईल IPhone 13 PRO था जिसकी कीमत करीब 1,20,000 रुपये है। ZO सुरेश कुमार ने मोबाईल फोन को उसके असल मालिक को लौटाने के इरादे से मोबाईल फोन को अपने पास रख लिया था, क्योकि वो फोन लोक था तो ZO सुरेश कुमार ने उस पर फोन कॉल आने का इंतजार किया। करीब 05 मिनट बाद उस मोबाईल फोन पर उसके मालिक की फोन कॉल आई, फोन पर बातचीत करते समय लग रहा था कि मोबाईल फोन का मालिक कोई विदेशी नागरिक का है, जिसके गुम हुए मोबाईल को खोजने मे स्थानीय नागरिक और ऑटो चालक भी सहायता कर रहे थे। ZO सुरेश कुमार ने मोबाईल फोन के मालिक को अपनी ड्यूटी की जगह का पता/लोकेशन बताई और मोबाईल फोन IPhone 13 PRO के असल मालिक की पुष्टि करने के बाद उपरोक्त मोबाईल फोन उसे लौटा दिया, जो एक विदेशी नागरिक था।
अपने गुम हुए मोबाईल फोन को वापस पाकर वह विदेशी नागरिक बहुत प्रसन्न हुआ और उसने कहा कि मेरे मोबाईल फोन की कीमत 1,20,00 हजार रुपए है, यदि किसी अन्य नागरिक को यह फोन मिल जाता तो शायद ही मुझे मेरा फोन वापस मिलता, परन्तु सौभाग्य से मेरा गुम हुआ मोबाईल फोन पुलिसकर्मी मिला और मुझे सुरक्षित वापस मिल गया। मैं गुरुग्राम पुलिस को उनकी ईमानदारी, ड्यूटी के प्रति उनके समर्पण व सेवा भाव को सल्यूट करता हूँ।