दिल्ली यूनिवर्सिटी ने इतिहास में सिख शहादतों और बहादुरी पर अंडरग्रेजुएट कोर्स शुरू किया

6 July, 2025, 4:33 pm

नई दिल्ली, 6 जुलाई:दिल्ली यूनिवर्सिटी द्वारा इतिहास में सिख शहादतों और बहादुरी पर अंडरग्रेजुएट कोर्स शुरू करना एक सराहनीय कदम है और इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली यूनिवर्सिटी बधाई के पात्र हैं। यह बयान दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार हरमीत सिंह कालका और महासचिव सरदार जगदीप सिंह काहलों द्वारा दिया गया है।

यहाँ जारी एक बयान में सरदार कालका और सरदार काहलों ने कहा कि सिखों का संपूर्ण इतिहास शहादतों से भरा हुआ है। पहले सिख गुरु श्री गुरु नानक देव जी से लेकर दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी द्वारा खालसा की स्थापना, गुरु साहिबान और सिख जनरलों द्वारा दी गई शहादतें और मुगलों व अंग्रेजों से किया गया संघर्ष अत्यंत महत्वपूर्ण इतिहास है। उन्होंने कहा कि अकादमिक स्तर पर इसे सही तरीके से नहीं पढ़ाया गया, पर यह प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की पहल है कि सिख इतिहास को पढ़ाने की दिशा में प्रयास किए गए और अब दिल्ली यूनिवर्सिटी द्वारा एक पूर्ण अंडरग्रेजुएट कोर्स शुरू किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि इससे युवा पीढ़ी को सिखों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी जो अब अकादमिक विषयों का हिस्सा बनेगी।सरदार कालका और सरदार काहलों ने कहा कि दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी इस कोर्स के लिए सिलेबस तैयार करने में दिल्ली यूनिवर्सिटी को पूरा सहयोग देने के लिए पूर्ण रूप से तैयार है। उन्होंने बताया कि दिल्ली कमेटी द्वारा एक गुरमत कॉलेज भी चलाया जा रहा है, जो इस मामले में बड़ा सहयोग दे सकता है।

उन्होंने आशा व्यक्त की कि दिल्ली यूनिवर्सिटी की इस ऐतिहासिक पहल से प्रेरणा लेकर पंजाब और अन्य राज्यों की यूनिवर्सिटियाँ भी ऐसे ही अंडरग्रेजुएट कोर्स शुरू करेंगी।