सहकारिता मंत्रालय के 4 वर्ष पूर्ण: अमित शाह ने गुजरात के आणंद से गिनाई उपलब्धियाँ, नई योजनाओं का शुभारंभ

6 July, 2025, 6:08 pm

📌 रिपोर्ट: Broadcast Mantra न्यूज डेस्क

आणंद (गुजरात), 6 जुलाई 2025 — केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज गुजरात के आणंद में सहकारिता मंत्रालय की स्थापना के 4 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित विशेष कार्यक्रम को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने सहकारिता क्षेत्र को सशक्त बनाने वाली कई नई पहलों का उद्घाटन किया और सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष को भी समर्पित किया।

मोदी सरकार ने सहकारिता को दी नई दिशा

श्री शाह ने कहा कि “सहकारिता हमारी सामाजिक परंपरा रही है, लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने इसे संवैधानिक मान्यता देकर एक स्वतंत्र मंत्रालय बनाकर नयी ऊर्जा दी है।” उन्होंने बताया कि देश की 8.4 लाख से अधिक सहकारी संस्थाएं और लगभग 31 करोड़ नागरिक इससे सीधे जुड़े हुए हैं।

5P मॉडल पर आधारित 60 से अधिक पहलें

पिछले चार वर्षों में सहकारिता मंत्रालय ने People, PACS, Platform, Policy और Prosperity यानी 5P मॉडल के आधार पर 60 से अधिक योजनाएं और नीतियाँ लागू की हैं, जिनमें दो लाख नई PACS (प्राथमिक कृषि साख समितियां) की स्थापना, राष्ट्रीय सहकारी डेटाबेस और सहकारी विश्वविद्यालय जैसी बड़ी घोषणाएं शामिल हैं।

डेयरी से नमक उत्पादन तक सहकारिता की भागीदारी

कार्यक्रम में कच्छ जिला नमक सहकारी संस्था की शुरुआत की गई, जिससे नमक उत्पादन से जुड़े श्रमिकों को आर्थिक सशक्तिकरण मिलेगा। साथ ही, सरदार पटेल सहकारी डेयरी फेडरेशन का शुभारंभ कर दूध उत्पादकों को लाभकारी मूल्य और सर्कुलर इकॉनॉमी की स्थापना की दिशा में पहल की गई।

₹365 करोड़ की परियोजनाओं का वर्चुअल शुभारंभ

श्री शाह ने अमूल के खेड़ा स्थित चीज प्लांट के विस्तार और मोगर के अत्याधुनिक चॉकलेट प्लांट का वर्चुअल उद्घाटन किया। इन दोनों परियोजनाओं की कुल लागत ₹365 करोड़ है, जिससे भारत के डेयरी उत्पादों में आत्मनिर्भरता को बल मिलेगा।

टेक्नोलॉजी और पारदर्शिता को बढ़ावा

उन्होंने इस अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष में सहकारी संस्थाओं में पारदर्शिता, तकनीक का अधिकतम उपयोग और सदस्य-केंद्रित दृष्टिकोण को लागू करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, “दूध से लेकर बैंकिंग, चीनी मिलों से लेकर डिजिटल भुगतान तक सहकारी संस्थाएं आज देश की अर्थव्यवस्था का मजबूत स्तंभ हैं।”

एनसीडीएफआई के नए भवन का उद्घाटन

कार्यक्रम में श्री शाह ने नेशनल को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन ऑफ इंडिया (NCDFI) के नए कार्यालय "मणिबेन पटेल भवन" का उद्घाटन किया और रेडी टू यूज़ कल्चर प्लांट को राष्ट्र को समर्पित किया। इस तकनीक से भारत डेयरी संस्कृति उत्पादन में आत्मनिर्भर बनेगा।

राष्ट्रनायक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि

इस अवसर पर श्री शाह ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी और कहा कि “कश्मीर की एकता और बंगाल को भारत का अभिन्न हिस्सा बनाने में उनका योगदान अमर है।”

इस समारोह में गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल, केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर व श्री मुरलीधर मोहोळ, पशुपालन मंत्री श्री एस. पी. सिंह बघेल, और सहकारिता सचिव डॉ. आशीष कुमार भूटानी समेत कई गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।