रोटरी क्लब वैशाली ने नोएडा  मे सौंदर्यीकरण के तहत पौधारोपण किया

7 July, 2025, 7:41 pm

रोटरी क्लब वैशाली ने नोएडा शहर  मे सौंदर्यीकरण के तहत पौधारोपण किया गया । नोएडा को सुंदर बनाने और पर्यावरण के प्रति जागरूकता को लेकर एक अभियान चलाया गया । इस अभियान के तहत  6 जुलाई दिन रविवार को रोटरी क्लब ऑफ वैशाली ने सेक्टर 47 नोएडा में नेचर वॉक और प्लांटेशन  ड्राइव का आयोजन किया, नेचर वॉक और पौधारोपण के इस कार्यक्रम में  समर्पित पर्यावरणविद् विनीत वोहरा  ने   ज्ञानवर्धक सत्र दिया।

इस  कार्यक्रम में रोटरी क्लब वैशाली  RCV  की टीम के सभी सदस्यों ने भाग लिया ।  इस अभियान के तहत इस बात पर बल दिया गया कि  सभी  मिलकर पृथ्वी को हरा भरा कर पर अपने ग्रह के लिए कुछ महत्वपूर्ण बदलाव ला सकते हैं ।  इस विचार के  साथ समर्पित होकर सभी को  अपना सहयोग को आगे भी जारी रखना चाहिए ।

इस अवसर पर सभी पर्यावरण प्रेमियों ने पर्यावरण संरक्षण के लिए संकल्प लिया और  आह्वान किया कि  कम से कम एक पौधा अपने आस पास अवश्य लगा उसकी देख रेख कर पर्यावरण संरक्षण मे अपनी भूमिकाएं सुनिश्चित करेंगे।साथ ही अपने घर के आसपास हरा भरा बनाने के लिए भी संकल्पित हो आने वाली पीढ़ी को जागरूक करें उत्साहवर्धन किया।इस अवसर पर रोटरी क्लब वैशाली से अध्यक्ष आरती सबरवाल, सचिव ऋषि सिंग,कोषाध्यक्ष गीतिका शर्मा,जिले के पर्यावरण चेयर्स अनिल मंत्री,पर्यावरणविद् विनीत वोहरा जी के साथ टीम उपस्थित रहीं।