रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बिहार में किए कई रेलवे परियोजनाओं का शुभारंभ, कपूरीधाम स्टेशन के उन्नयन का किया शिलान्यास

हाजीपुर, 7 जुलाई 2025 केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने आज बिहार के कपूरीधाम स्टेशन के उन्नयन कार्य और स्टेशन के पश्चिमी छोर पर बनने वाले सब-वे का शिलान्यास किया। इस अवसर पर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री श्री रामनाथ ठाकुर भी मौजूद रहे।
इससे पहले श्री वैष्णव ने दीघा रेल पुल और कपूरीधाम के बीच दोहरी रेल लाइन परियोजना का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कपूरीधाम स्टेशन का 3.30 करोड़ रुपये की लागत से कायाकल्प किया जाएगा, जिसमें स्टेशन का रिमॉडलिंग, अत्याधुनिक यात्री सुविधाएं और 18 फुट चौड़ा एफओबी (फुट ओवर ब्रिज) शामिल है।
इसके अलावा, स्टेशन के पश्चिमी छोर पर 14 करोड़ रुपये की लागत से एक सब-वे भी बनाया जाएगा, जो न केवल रेल संचालन को सुगम बनाएगा, बल्कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों को जोड़कर सामाजिक व आर्थिक गतिशीलता को भी बढ़ाएगा।
रेल मंत्री ने समस्तीपुर स्टेशन का निरीक्षण करते हुए यात्रियों से फीडबैक लिया और मंडल के नियंत्रण कक्ष का दौरा कर अधिकारियों को ट्रेनों के संरक्षित व सुचारु संचालन के निर्देश दिए। समस्तीपुर मंडल में आयोजित उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में उन्होंने सभी रेल परियोजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करने पर बल दिया।
श्री वैष्णव ने बताया कि पिछले 11 वर्षों में भारतीय रेलवे ने 35,000 किलोमीटर से अधिक नई रेल पटरियों का निर्माण किया है। उन्होंने बताया कि अब रेलवे ओवर ब्रिज (ROB) केंद्र सरकार द्वारा ही बनाए जाएंगे और नियुक्तियों हेतु वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया गया है।
रेल मंत्री ने कहा कि माल परिवहन में रेलवे की हिस्सेदारी को 20 से बढ़ाकर 35 प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा गया है। समस्तीपुर मंडल में वर्तमान में 1265 कोच का रख-रखाव हो रहा है, जिनमें कैमरे लगाने की प्रक्रिया तेज़ की जा रही है। उन्होंने बताया कि पूर्व मध्य रेलवे को भारत का पहला 100 प्रतिशत इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग वाला ज़ोन बनाया जाएगा।
पटना में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार में रेलवे परियोजनाओं के लिए पर्याप्त बजट उपलब्ध कराया गया है। बीते 11 वर्षों में रेलवे बजट को 10 गुना बढ़ाकर 10,000 करोड़ रुपये से अधिक किया गया है।
श्री वैष्णव ने बताया कि बिहार को कई नई ट्रेन सेवाओं की सौगात दी जा रही है, जिनमें पटना-नई दिल्ली, दरभंगा-लखनऊ, मालदा टाउन-लखनऊ और सहरसा-अमृतसर के बीच अमृत भारत ट्रेनों की शुरुआत होगी। सीमांचल को दक्षिण भारत से जोड़ने के लिए जोगबनी से इरोड के बीच एक नई ट्रेन चलाई जाएगी।
इसके अलावा, शीघ्र ही भागलपुर-जमालपुर (53 किमी), बख्तियारपुर-राजगीर-तिलैया (104 किमी) और रामपुरहाट-भागलपुर (177 किमी) दोहरीकरण परियोजनाओं की भी मंजूरी दी जाएगी। साथ ही पटना और दरभंगा में नए सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क भी स्थापित किए जाएंगे।
इस अवसर पर पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक श्री छत्रपाल सिंह, दानापुर, सोनपुर और समस्तीपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक सहित कई वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।