उत्तराखंड को कृषि और ग्रामीण विकास में केंद्र से व्यापक सहयोग: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान

8 July, 2025, 11:07 am

 


 रिपोर्ट – Broadcast Mantra

केंद्रीय कृषि, किसान कल्याण एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज नई दिल्ली में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने राज्य में कृषि और ग्रामीण विकास से जुड़े मुद्दों पर व्यापक चर्चा की। केंद्रीय मंत्री ने उत्तराखंड सरकार की सराहना करते हुए कहा कि राज्य सरकार इन क्षेत्रों में "उल्लेखनीय कार्य" कर रही है और केंद्र सरकार राज्य को हरसंभव सहायता प्रदान करेगी।

🔸 जंगली जानवरों से फसल को होने वाले नुकसान पर फोकस
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने राज्य में जंगली जानवरों द्वारा फसल को पहुंचाए जा रहे नुकसान का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती और पहाड़ी राज्य होने के नाते यह चुनौती गंभीर है। इस पर तत्काल प्रतिक्रिया देते हुए श्री चौहान ने फेंसिंग (बाड़बंदी) के लिए "मिशन फॉर इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट ऑफ हॉर्टिकल्चर (MIDH)" के तहत धनराशि देने की घोषणा की।

🔸 मिलेट्स जैसे मंडुआ और झिंगोरा को बढ़ावा
उत्तराखंड द्वारा पारंपरिक मोटे अनाज जैसे मंडुआ (फिंगर मिलेट) और झिंगोरा (बार्नयार्ड मिलेट) को बढ़ावा देने की मांग पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इसके लिए नेशनल फूड सिक्योरिटी एंड न्यूट्रिशन मिशन (NFSM) के तहत केंद्र सहायता प्रदान करेगा।

🔸 सेब, कीवी और ड्रैगन फ्रूट की खेती को मिलेगा प्रोत्साहन

  • हाई-डेंसिटी सेब बागवानी के तहत राज्य में उच्च गुणवत्ता वाली नर्सरी, कोल्ड स्टोरेज, ग्रेडिंग और मार्केटिंग यूनिट्स की आवश्यकता जताई गई थी। केंद्र ने इसे पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया।

  • श्री चौहान ने कहा कि उत्तराखंड की जलवायु कीवी की खेती के लिए आदर्श है, जो जंगली जानवरों से कम प्रभावित होती है। इसके विस्तार के लिए भी केंद्र सहायता करेगा।

  • ड्रैगन फ्रूट, जो एक हार्डी और हाई-वैल्यू फसल है, के लिए केंद्र सरकार ड्रैगन फ्रूट मिशन के तहत सहायता देगी।

🔸 हनी, मशरूम, और एक्सोटिक सब्जियों पर आधारित सुपरफूड सेंटर को मंजूरी
मुख्यमंत्री द्वारा हनी, मशरूम और विदेशी सब्जियों के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित करने का प्रस्ताव दिया गया था जिसे केंद्रीय मंत्री ने स्वीकृत कर दिया है।

🔸 ग्रामीण विकास में उत्तराखंड की उपलब्धियों की सराहना

  • श्री चौहान ने प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत उत्तराखंड की प्रगति की प्रशंसा की और बताया कि राज्य ने नया सर्वेक्षण पूरा कर लिया है।

  • प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के चौथे चरण को स्वीकृति देने की बात कही गई।

  • लखपति दीदी योजना में लक्ष्य से आगे बढ़ने के लिए राज्य की सराहना की गई।

  • मनरेगा के तहत भी उत्तराखंड का प्रदर्शन सराहनीय बताया गया।

🔹 कृषि और ग्रामीण विकास पर केंद्र का पूर्ण समर्थन
बैठक के समापन पर श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह चर्चा बेहद सार्थक और परिणामदायी रही और केंद्र सरकार उत्तराखंड के सतत विकास के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है।