Radhika Yadav Tennis Player: 25 वर्षीय टेनिस खिलाड़ी बेटी की गोली मारकर हत्या करने वाला आरोपी पिता गिरफ्तार। 

10 July, 2025, 9:52 pm

गुरुग्राम: 10 जुलाई 2025

गुरूग्राम के  सुशांत लोक-॥ सैक्टर-57, में 25 वर्षीय पूर्व स्टेट लेवल (राज्य स्तरीय) टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की उसी के पिता ने अपने लाईसेंसी हथियार से गोली मारकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है । 

पुलिस उपायुक्त पूर्व, प्रबन्धक थाना सैक्टर-56, FSL, सीन-ऑफ-क्राइम व फिंगरप्रिंट की पुलिस टीमों द्वारा घटनास्थल व मृतका के शव का निरीक्षण करने उपरान्त शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी रखवाया गया।

गुरूग्राम पुलिस ने  हत्या के सम्बन्ध में मृतका के चाचा/आरोपी के भाई की शिकायत पर पुलिस थाना सैक्टर-56, गुरुग्राम में सम्बन्धित धाराओं के तहत अभियोग अंकित करके आरोपी दीपक निवासी सुशान्त लोक-II, सैक्टर-57, गुरुग्राम को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के द्वारा घटना में प्रयोग की गई लाइसेंसी रिवॉल्वर को बरामद कर लिया गया है। 

प्रारम्भिक पूछताछ में ज्ञात हुआ कि उपरोक्त मृतका राधिका एक टेनिस अकेडमी चलाती थी और उसके पिता (आरोपी) टेनिस अकेडमी चलाने की बात से खुश नही थे, मृतका के साथ टेनिस अकेडमी चलाने को बात पर हुए विवाद के चलते आरोपी ने अपने लाईसेंसी हथियार से 03 गोलियां मारकर इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया।

पुलिस टीम द्वारा हत्या के प्रत्येक पहलुओं को मध्यनजर रखकर आरोपी से गहनतापूर्वक पूछताछ कर रही है, पुलिस पूछताछ में जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके अनुसार अभियोग में नियमानुसार आगामी कार्यवाही को जाएगी।