दिल्ली में जलभराव से राहत: भाजपा ने बताया रेखा गुप्ता सरकार की योजना का असर

11 July, 2025, 11:26 pm

📍 नई दिल्ली | 11 जुलाई 2025 | Broadcast Mantra डेस्क

दिल्ली में इस मानसून के दौरान जलभराव की समस्या में कमी को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने मौजूदा रेखा गुप्ता सरकार की सराहना की है। भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि इस बार बारिश के बावजूद जलभराव की स्थिति पर तेजी से काबू पाया जा रहा है, जिसका श्रेय पूरी तरह से समय रहते हुई सीवर और नालों की सफाई को जाता है।

उन्होंने दावा किया कि 2024 में केजरीवाल सरकार के कार्यकाल के दौरान नालों और सीवर की सफाई नहीं हुई थी, जिससे राजधानी की कई कॉलोनियों और सड़कों पर लगातार दो से तीन दिनों तक पानी जमा रहा।

2013 से 2024 तक की लापरवाही का खामियाज़ा भुगत रही है दिल्ली – भाजपा

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “2008 से 2010 के बीच कॉमनवेल्थ गेम्स के बाद से ही दिल्ली जल बोर्ड का कार्यक्षेत्र कमजोर होता चला गया। लेकिन 2013 में आम आदमी पार्टी के सत्ता में आने के बाद, जल बोर्ड और लोक निर्माण विभाग (PWD) में भ्रष्टाचार और लापरवाही चरम पर रही। इसका नतीजा यह हुआ कि हर साल मामूली बारिश में भी दिल्ली जलमग्न हो जाती थी।”

भाजपा का दावा है कि वर्ष 2024 में जलभराव की वजह से राजधानी में 50 से अधिक जानलेवा हादसे हुए, जिनमें प्लान कॉलोनियों तक की हालत खराब थी।

मिंटो ब्रिज और आईटीओ जैसे इलाकों में भी सुधार

सचदेवा ने कहा कि इस बार की स्थिति बीते वर्षों की तुलना में काफी बेहतर है। “रेखा गुप्ता सरकार ने जिम्मेदारी से काम किया है। नालों और सीवर की समय पर सफाई की गई, जिससे मिंटो ब्रिज और आईटीओ जैसे इलाकों में इस बार जलभराव नहीं हुआ या फिर बहुत कम समय में पानी निकल गया।”

लंबी लूट के बाद सुधार की शुरुआत

भाजपा अध्यक्ष ने स्वीकार किया कि राजधानी को पिछले 15 वर्षों की ‘लूट और अनदेखी’ का परिणाम आज भी भुगतना पड़ रहा है, लेकिन उन्होंने भरोसा जताया कि आने वाले वर्षों में स्थिति और बेहतर होगी।

 “हमने जलभराव से निपटने के लिए एक व्यापक योजना बनाई है। इस वर्ष हमें पूर्ववर्ती सरकारों की लापरवाही की थोड़ी बहुत कीमत चुकानी पड़ रही है, लेकिन अगले मानसून तक दिल्ली को एक नया अनुभव मिलेगा,” 


 

 


-