बिहार में 80% से अधिक मतदाताओं ने भरे नामांकन फॉर्म, ECI ने बनाया सीधा संपर्क

Broadcast Mantra : डेस्क
-
“बिहार में ECI का रिकॉर्ड अभियान, 80% मतदाताओं ने दिए Enumeration फॉर्म”
-
“चुनाव आयोग का ECINet सिस्टम सक्रिय, अब हर वोटर की होगी डिजिटल निगरानी”
-
“ECI का घर-घर संपर्क, 25 जुलाई से पहले ही पूरी हो सकती है मतदाता सूची प्रक्रिया”
📍 पटना | 12 जुलाई 2025
बिहार में निर्वाचन आयोग (ECI) ने मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य को समय से पहले पूरा करने की दिशा में बड़ा कदम बढ़ाया है। अब तक राज्य के 80.11% मतदाताओं ने एन्यूमरेशन फॉर्म (EF) जमा कर दिए हैं और ECINet नामक नए वेरीफिकेशन मॉड्यूल के माध्यम से 4.66 करोड़ से अधिक फॉर्म्स को डिजिटल रूप से अपलोड भी कर दिया गया है।
🔎 ECI ने मतदाताओं से किया सीधा संपर्क
ECI ने राज्य के 243 विधानसभा क्षेत्रों में कार्यरत 77,895 BLOs के साथ-साथ 20,603 नए BLOs को नियुक्त कर घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क स्थापित किया है।
इसके साथ ही 38 जिला निर्वाचन अधिकारी (DEOs), 963 सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रेशन अधिकारी (AEROs) और सभी निर्वाचन अधिकारियों की निगरानी भी की जा रही है।
🔸 सभी मतदाताओं के समावेश का लक्ष्य
1.5 लाख बीएलए (BLA) जो विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त किए गए हैं, वे भी घर-घर जाकर सूची में सभी पात्र मतदाताओं का नाम शामिल कराने में जुटे हैं।
4 लाख से अधिक स्वयंसेवक वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगजनों और अन्य कमजोर वर्गों की सहायता कर रहे हैं।
📅 क्या है आखिरी तारीख?
-
मतदाताओं को 1 अगस्त 2025 को प्रकाशित होने वाली प्रारूप मतदाता सूची में अपना नाम शामिल कराने के लिए 25 जुलाई 2025 तक EF जमा करना होगा।
-
अगर कोई मतदाता दस्तावेज साथ नहीं दे पाया है, तो वह 30 अगस्त 2025 तक दस्तावेज अलग से जमा कर सकता है।
💻 ECINet: चुनाव प्रक्रिया का डिजिटल रूपांतरण
ECINet, चुनाव आयोग का नया एकीकृत प्लेटफॉर्म है, जिसमें पहले के 40 अलग-अलग ऐप्स को समाहित कर दिया गया है। इससे कार्य की गति, पारदर्शिता और निगरानी को एक नई दिशा मिली है।
📊 क्या कहते हैं आंकड़े?
🔹 अब तक वितरण पूरा कर लगभग 6.32 करोड़ EF जमा
🔹 4.66 करोड़ फॉर्म ECINet पर अपलोड
🔹 25 जुलाई से पहले लक्ष्य प्राप्ति की प्रबल संभावना