मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने युवाओं संग लगाई दौड़, नशामुक्त हरियाणा का लिया संकल्प

कैथल, 13 जुलाई | Broadcast Mantra — हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने रविवार को कैथल में आयोजित हाफ मैराथन में भाग लेकर युवाओं को नशा मुक्ति का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि “युवा यदि स्वस्थ रहेंगे तो हरियाणा, समाज और देश तेजी से तरक्की करेगा।”
युवाओं को किया प्रेरित, स्वयं भी दौड़े
कैथल के अंबाला रोड पर आयोजित इस हाफ मैराथन को हरी झंडी दिखाने के बाद मुख्यमंत्री सैनी स्वयं भी युवाओं के साथ दौड़े। इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में विद्यालयों के छात्र, कॉलेज विद्यार्थी, खिलाड़ी, स्वयंसेवक और पुलिस जवान शामिल हुए। कार्यक्रम के ब्रांड एंबेसडर रहे पैरालंपिक पदक विजेता हरविंदर सिंह और पर्वतारोही रीना भट्टी।
नशे के खिलाफ प्रदेशव्यापी अभियान
मुख्यमंत्री ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश में ‘हरियाणा उदय कार्यक्रम’ के तहत नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाई जा रही है। हाल ही में प्रदेश में साइक्लोथॉन यात्रा निकाली गई, जिसमें 7.5 लाख से अधिक युवाओं ने हिस्सा लिया।
“नशामुक्त हरियाणा” एक नारा नहीं, जन-आंदोलन है
श्री सैनी ने युवाओं से अपील करते हुए कहा, “आज का युवा अगर ठान ले कि नशा नहीं करना और दूसरों को भी रोकना है, तो हरियाणा को नशामुक्त बनने से कोई नहीं रोक सकता।” उन्होंने कहा कि नशा व्यक्ति के साथ-साथ परिवार और समाज को भी खोखला करता है।
खेल सुविधाओं का विस्तार, ‘धाकड़ स्कूल’ अभियान
मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं को स्वस्थ रखने के लिए प्रदेश में खेलों की सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। साथ ही ‘धाकड़ स्कूल’ कार्यक्रम के तहत स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में नशे से बचाव हेतु विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं।
अभिभावकों को दी सलाह
श्री सैनी ने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को समय दें, और यदि कोई युवा गलत दिशा में जा रहा है तो उसे समझा-बुझाकर सही मार्ग पर लाएं। उन्होंने कहा कि नशे के सौदागरों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
विजेताओं को किया सम्मानित
मैराथन के समापन पर मुख्यमंत्री ने रास्ते में लगे जागरूकता स्टॉलों का अवलोकन किया और विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए। उन्होंने प्रतिभागियों के उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि "यह देखकर विश्वास होता है कि हरियाणा का भविष्य उज्जवल है।"