डॉ. मांडविया ने गांधीनगर से दी फिट इंडिया साइकिल रैली की अगुवाई, दिल्ली में ग्रेट खली ने बढ़ाया जोश

13 July, 2025, 9:35 pm

13 जुलाई 2025 | BroadcastMantra डेस्क

देशभर में रविवार को फिटनेस का संदेश लेकर ‘*फिट इंडिया संडेज़ ऑन साइकिल’ का 31वां संस्करण बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस राष्ट्रीय अभियान की अगुवाई केंद्रीय खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने गुजरात के गांधीनगर से की, जबकि दिल्ली में इस आयोजन की शोभा बढ़ाई WWE के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन द ग्रेट खली ने।

 गांधीनगर में 500 से ज़्यादा साइकिलिस्ट्स ने दिखाई भागीदारी

SAI (स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया) गांधीनगर में आयोजित साइकिल रैली को अर्जुन अवॉर्डी और पैरा पावरलिफ्टिंग कोच राजिंदर सिंह राहेलु ने झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर डॉ. मांडविया ने SAI में प्रशिक्षण ले रही भारतीय युवा महिला हैंडबॉल टीम से भी बातचीत की।

इस आयोजन में ONGC, IOC, BPCL, GAIL, HPCL, LIC जैसे प्रमुख सार्वजनिक उपक्रमों के प्रतिनिधियों, अधिकारियों और खिलाड़ियों ने भाग लिया।

PSPB (Petroleum Sports Promotion Board) के सलाहकार ललित कुमार वत्स ने कहा, “यह पहल प्रधानमंत्री मोदी और खेल मंत्री मांडविया के नेतृत्व में फिटनेस को जन आंदोलन बनाने की दिशा में बड़ा कदम है।”

 दिल्ली में ‘खली’ के साथ फिटनेस का जश्न

राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में सैकड़ों युवाओं, बच्चों और बुजुर्गों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में जुंबा, रस्सी कूद और हठ योग जैसी गतिविधियों के साथ कार्निवल जैसा माहौल रहा।

इस कार्यक्रम की शुरुआत द ग्रेट खली (दलीप सिंह राणा) ने की।उन्होंने कहा  “अगर भारत को विश्वगुरु बनाना है, तो हर नागरिक को फिट रहना होगा। रोज़ एक घंटा अपनी सेहत को दें और नशे जैसे गलत रास्तों से दूर रहें।”

 गुरुग्राम में राहगिरी के साथ फिटनेस का उत्सव

राहगिरी फाउंडेशन के साथ मिलकर गुरुग्राम में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें 700 से अधिक प्रतिभागियों ने साइक्लिंग, योग, स्ट्रीट डांस, सांप-सीढ़ी, हैंड पेंटिंग जैसी गतिविधियों में भाग लिया।

 क्या है ‘फिट इंडिया संडेज़ ऑन साइकिल’?

यह अभियान युवा मामले और खेल मंत्रालय, Cycling Federation of India, MY भारत, Yogasana Bharat और Dr. Shikha Gupta की Rope Skipping Team के सहयोग से हर रविवार देशभर में आयोजित किया जा रहा है।देशभर के 3000+ साइक्लिंग क्लब्स, Khelo India सेंटर, SAI ट्रेनिंग अकादमियां और राष्ट्रीय खेल संस्थान इस अभियान से जुड़े हैं।