भारतीय क्रिएटिव टेक्नोलॉजी संस्थान ने अगस्त 2025 से शुरू होने वाले पहले सत्र के लिए AVGC-XR क्षेत्र में अत्याधुनिक कोर्सों की घोषणा की

15 July, 2025, 12:36 pm

 

 15 जुलाई 2025 | स्रोत: PIB  भारत की तेज़ी से बढ़ती डिजिटल और क्रिएटिव अर्थव्यवस्था को एक नया आयाम देने के उद्देश्य से भारतीय क्रिएटिव टेक्नोलॉजी संस्थान (IICT) ने अपने पहले शैक्षणिक सत्र के लिए AVGC-XR (एनीमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग, कॉमिक्स और एक्सटेंडेड रियलिटी) क्षेत्र में विशेष कोर्स शुरू करने की घोषणा की है। प्रवेश प्रक्रिया अगस्त 2025 से शुरू हो रही है।


पाठ्यक्रमों की जानकारी:IICT द्वारा पेश किए जा रहे प्रमुख कोर्स:

6 गेमिंग कोर्स

4 पोस्ट-प्रोडक्शन कोर्स

8 एनीमेशन, कॉमिक्स और XR कोर्स

इन सभी कार्यक्रमों को उद्योग के दिग्गजों के सहयोग से डिजाइन किया गया है, ताकि छात्रों को वैश्विक स्तर की स्किल्स और रोजगार के अवसर मिल सकें।


 अंतरराष्ट्रीय और औद्योगिक साझेदारियां:

यूनिवर्सिटी ऑफ यॉर्क (यूके) के साथ ऐतिहासिक समझौता (MoU), जिसके अंतर्गत रिसर्च, फैकल्टी एक्सचेंज और इंटरनेशनल सर्टिफिकेशन pathways उपलब्ध होंगे

  • प्रमुख वैश्विक कंपनियों का सहयोग:

    • Google

    • YouTube

    • Adobe

    • Meta

    • Microsoft

    • NVIDIA

    • JioStar
      (यह कंपनियां कोर्स निर्माण, स्कॉलरशिप, इंटर्नशिप, स्टार्टअप इन्क्यूबेशन और प्लेसमेंट में सहयोग देंगी)


 नेतृत्व और प्रबंधन:

  • मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO): डॉ. विश्वास देवोस्कर

  • गवर्निंग बोर्ड सदस्य:
    श्री संजय जाजू, श्री विकास खरगे, श्रीमती स्वाति म्हसे, श्री चंद्रजीत बनर्जी, श्री आशीष कुलकर्णी, श्री मनवेन्द्र शुकुल, श्री रंजन नवानी

  • गवर्निंग काउंसिल सदस्य:
    श्री मुनजल श्रॉफ, श्री चैतन्य चिचलिकार, श्री बीरेन घोष, श्री भूपेन्द्र कैंथोला, श्री गौरव बनर्जी


 IICT का विज़न:

IICT का लक्ष्य है भारत को AVGC-XR क्षेत्र में वैश्विक शक्ति बनाना और युवाओं को डिजिटल कंटेंट टेक्नोलॉजी में भविष्य के लिए तैयार करना।