मुख्यमंत्री ने गुरुग्राम में जिला जनसंपर्क एवं शिकायत निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता, 15 शिकायतें मौके पर निपटीं

गुरुग्राम, 16 जुलाई 2025 — हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने आज गुरुग्राम में जिला जनसंपर्क एवं शिकायत निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए स्वच्छ और हरित गुरुग्राम बनाने का संकल्प दोहराया। बैठक में कुल 18 शिकायतें प्रस्तुत की गईं, जिनमें से 15 का मौके पर ही समाधान किया गया।
मुख्यमंत्री ने नगर परिषद पार्षदों को स्वच्छता अभियान को मजबूती से आगे बढ़ाने का आह्वान किया और कहा कि किसी भी अधिकारी की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। अगर किसी अधिकारी द्वारा लापरवाही होती है तो पार्षद सीधे मुख्यमंत्री को फोन कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री ने उन शिकायतकर्ताओं को भी व्यक्तिगत रूप से फोन किया जो बैठक में अनुपस्थित थे और उनके मामलों के समाधान की स्थिति जानी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जन समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाए।
मुख्यमंत्री ने साफ संदेश दिया कि गुरुग्राम को स्वच्छ और व्यवस्थित बनाना सरकार की प्राथमिकता है। बैठक में उद्योग मंत्री श्री राव नरबीर सिंह, पातौदी विधायक बिमला चौधरी, सोहना विधायक तेजपाल तंवर, गुरुग्राम विधायक मुकेश शर्मा, महापौर राज रानी मल्होत्रा, जीएमडीए सीईओ श्यामल मिश्रा, उपायुक्त अजय कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।