डिजिटल क्रांति का नया अध्याय: 10 लाख लोगों को मिलेगा फ्री एआई ट्रेनिंग, वीएलई को प्राथमिकता

नई दिल्ली, 16 जुलाई 2025
डिजिटल इंडिया के 10 साल पूरे होने के अवसर पर यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर, नई दिल्ली में आयोजित भव्य समारोह में केंद्रीय मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने बड़ा एलान किया। उन्होंने कहा कि पूरे देश में 10 लाख नागरिकों को निशुल्क आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) प्रशिक्षण दिया जाएगा*, जिसमें ग्राम स्तरीय उद्यमियों (VLE) को प्राथमिकता मिलेगी।
श्री वैष्णव ने कहा,
“जब दुनिया सवाल उठा रही थी कि एक चायवाला या सब्जीवाला डिजिटल भुगतान कैसे करेगा, तब भारत ने यूपीआई के ज़रिए दुनिया को दिखा दिया कि हम डिजिटल शक्ति हैं।”
क्या-क्या घोषणाएं हुईं:
1. 10 लाख लोगों को मिलेगा निशुल्क एआई ट्रेनिंग।
2. सभी वीएलई को IRCTC सेवाएं शुरू करने का अवसर।
3. राज्यों की IT एजेंसियों को CSC नेटवर्क से जोड़ा जाएगा।
4. महिला VLE के लिए और अधिक अवसर, डिजिटल सशक्तिकरण को नई दिशा।
श्री वैष्णव ने मयूरभंज (ओडिशा) की मंजुलता और मेघालय की रोज एंजेलिना जैसे वीएलई की प्रेरणादायक कहानियां साझा कर बताया कि कैसे दूर-दराज के गांवों में भी डिजिटल सेवाएं अब सहज और सुलभ हो चुकी हैं।
जितिन प्रसाद बोले- 83 हजार से बढ़कर 5.5 लाख हुए CSC सेंटर
कार्यक्रम में उपस्थित केंद्रीय राज्य मंत्री श्री जितिन प्रसाद ने बताया,“डिजिटल इंडिया का सपना अब हर गांव में सच हो रहा है। 2014 में जहां सिर्फ 83,000 CSC थे, वहीं आज यह संख्या 5.5 लाख से ज्यादा हो चुकी है। महिलाओं की भागीदारी भी बढ़ी है—74,000 से ज्यादा महिला VLE देश में बदलाव की कहानी लिख रही हैं।”
उन्होंने PACS (प्राइमरी एग्रीकल्चर कोऑपरेटिव सोसायटी) को भी CSC नेटवर्क से जोड़ने की बात कही।
CSC: बदलाव का आधार स्तंभ
CSC SPV के CEO श्री संजय राकेश ने कहा,“आज भारत का कोई नागरिक सरकारी सेवा के लिए बड़े शहर नहीं भाग रहा, वह अपने गांव से ही CSC के जरिए सरकारी और निजी सेवाएं ले रहा है।”
CSC नेटवर्क आज आधार अपडेट से लेकर बैंकिंग, बीमा, स्वास्थ्य, शिक्षा, कानूनी सलाह, कृषि सेवाएं, टेलीमेडिसिन, और डिजिटल मार्केटिंग तक की सेवाएं गांवों तक पहुंचा रहा है।
देशभर में मनाया गया CSC दिवस
15-16 जुलाई को आयोजित इस आयोजन में IT सचिवों की बैठक, वीएलई सम्मान समारोह और देशभर के CSC केंद्रों पर जश्न का माहौल रहा। डिजिटल समावेशन के अग्रदूत CSC ने ग्रामीण भारत के डिजिटल चेहरे को पूरी तरह बदल दिया है।
डिजिटल इंडिया का नया अध्याय शुरू
गांव-गांव पहुंचेगा एआई स्किल
VLE के ज़रिए बनेगा हर गांव डिजिटल हब