बीएस-4 ट्रकों पर प्रस्तावित प्रतिबंध पर पुनर्विचार को तैयार सरकार, मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने दिया सकारात्मक संकेत

17 July, 2025, 7:19 pm

नई दिल्ली, 17 जुलाई 2025 — राजधानी दिल्ली में बीएस-4 और उससे कम मानक के ट्रकों पर 1 नवम्बर 2025 से प्रस्तावित प्रतिबंध पर अब राहत की उम्मीद जगी है। दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री श्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने ट्रांसपोर्टरों की चिंताओं को गंभीरता से लेते हुए इस निर्णय पर पुनर्विचार का आश्वासन दिया है।

आज आल इंडिया मोटर एंड गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (पंजी.) के प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री श्री सिरसा से मुलाकात कर छोटे व मंझोले ट्रांसपोर्टरों की आजीविका और आवश्यक आपूर्ति श्रृंखला पर संभावित असर को लेकर आपत्ति दर्ज कराई।

मंत्री सिरसा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस मुद्दे पर त्वरित समीक्षा कर यथासंभव समाधान खोजें। बैठक में बीएस-4 वाहनों में ‘AdBlue’ तकनीक जोड़े जाने और चरणबद्ध तरीके से प्रतिबंध लागू करने जैसे सुझाव भी दिए गए।

प्रतिनिधिमंडल में श्री राजेन्द्र कपूर समेत कई वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल रहे। संगठन ने मंत्री के त्वरित कार्रवाई और सकारात्मक दृष्टिकोण के लिए आभार जताया।


प्रतिनिधिमंडल ने वैकल्पिक सुझाव भी प्रस्तुत किए जैसे —
    •    केवल रात्रि में (10 बजे से 6 बजे तक) बीएस-4 वाहनों की प्रवेश अनुमति,
    •    वैध फिटनेस व पीयूसी सर्टिफिकेटधारक वाहनों को छूट,
    •    चरणबद्ध रूप से 3 वर्षों में प्रतिबंध लागू करना,
    •    सीएनजी/बायोफ्यूल में परिवर्तन को प्रोत्साहन,
    •    बीएस-6 इंजन में अपग्रेडेशन की सुविधा,
    •    इंटर-स्टेट वाहन आवाजाही को बाधित न करना,
    •    व GPS आधारित डिजिटाइज्ड एंट्री नियंत्रण।