ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में संपन्न हुआ 10 दिवसीय अनुभूति शिविर, पूर्व मुख्यमंत्री कोश्यारी बोले- युवाओं के संकल्प से बनता है भारत का भविष्य

देहरादून, 16 जुलाई 2025: भारतीय शिक्षण मंडल, दिल्ली प्रांत और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 10 दिवसीय अनुभूति शिविर का भव्य समापन हुआ। इस शिविर में देश के विभिन्न राज्यों से आए 137 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया। समापन सत्र के मुख्य अतिथि उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री भगत सिंह कोश्यारी रहे।
समापन अवसर पर श्री कोश्यारी ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा, "युवावस्था में जो संकल्प लिया जाता है, वही पूरे जीवन की दिशा तय करता है। युवाओं का लक्ष्य सिर्फ व्यक्तिगत उन्नति नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण होना चाहिए। भारतीय शिक्षा का उद्देश्य व्यक्ति को संवेदनशील और संस्कारित बनाना है।"
मुख्य वक्ता भारतीय शिक्षण मंडल के अखिल भारतीय संगठन मंत्री बी आर शंकरानन्द ने युवाओं से राष्ट्र को केंद्र में रखकर लक्ष्य निर्धारित करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, “हमारा और राष्ट्र का सपना एक हो तभी साधारण व्यक्ति भी असाधारण बनता है।”
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भारतीय शिक्षण मंडल, दिल्ली प्रांत के अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार सिंह ने शिविर प्रशिक्षुओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा, “आपकी असली परीक्षा अब शुरू होती है, जब आप अपने स्थान पर लौटकर इन सीखों को व्यवहार में लाएंगे।”
शिविर में ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के निदेशक प्रो. अनिल कुमार नायर ने स्वामी विवेकानंद के संदेश ‘उठो, जागो और लक्ष्य प्राप्ति तक रुको मत’ का उल्लेख करते हुए युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
शिविर के संयोजक डॉ. धर्मेंद्र नाथ तिवारी ने दस दिनों की गतिविधियों का सारांश प्रस्तुत किया, वहीं सह-संयोजिका अंजली कायस्थ ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।
कार्यक्रम में भारतीय शिक्षण मंडल के कई राष्ट्रीय पदाधिकारी उपस्थित रहे जिनमें सुनील शर्मा, अजय धाकरेस, संजय पाठक, शिवव्रत महापात्र, प्रो. रविप्रकाश टेकचंदानी, जसपाल कौर, गणपति तेति, सचिन मारन, दया शंकर समेत अन्य गणमान्य अतिथि शामिल थे।
समापन अवसर पर युवाओं ने राष्ट्र और समाज के लिए अपना जीवन समर्पित करने का संकल्प लिया।