नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर में बच्चों के लिए ‘लाइट अटेलियर’ प्रदर्शनी की शुरुआत

18 July, 2025, 7:59 pm

मुंबई, 18 जुलाई 2025 – रिलायंस फाउंडेशन और क़तर के दादू – द चिल्ड्रन्स म्यूज़ियम ऑफ़ क़तर ने पहली बार भारत में ‘लाइट अटेलियर’ को नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) में प्रस्तुत किया। यह इंटरएक्टिव प्रदर्शनी 19 जुलाई से 10 अगस्त तक जारी रहेगी, जिसका उद्देश्य बच्चों में प्रकाश, छाया और रंगों के विज्ञान को मनोरंजक एवं शिक्षाप्रद तरीकों से समझाना है ।

इस प्रदर्शनी के उद्घाटन के मौके पर ESA (Education & Sports for All) पहल के अंतर्गत सीमित संसाधन वाले समुदायों के 100 बच्चों को आमंत्रित किया गया, जहां उन्होंने ‘लाइट अटेलियर’ का आनंदिक अनुभव प्राप्त किया।

प्रमुख बातें:

 ‘लाइट अटेलियर’ 4–13 वर्ष के बच्चों हेतु एक घंटे की इंटरएक्टिव शिक्षा सत्र प्रदान करता है। इस दौरान बच्चे रोशनी, परावर्तन, रंग, और परछाइयों के साथ प्रयोग कर सकते हैं ।
 प्रदर्शनी में सात इंटरएक्टिव स्टेशनों के माध्यम से बच्चों को स्वयं सीखने और प्रयोग करने की छूट है, शिक्षकों की न्यूनतम सहायता के साथ ।
 यह कार्यक्रम NMACC के वार्षिक ‘बचपन’ उत्सव के अंतर्गत आयोजित किया गया है और यह यायोई कुसामा के 'इन्फिनिटी रूम' क्षेत्र में प्रदर्शित है ।
 प्रदर्शनी के दौरान स्थानीय स्कूलों के लिए विशेष पैकेज उपलब्ध हैं ताकि अधिक बच्चे इस अनुभव का लाभ उठा सकें।

NMACC के माध्यम से कला, विज्ञान और डिज़ाइन के संगम में यह पहल बच्चों की रचनात्मकता और जिज्ञासा को बढ़ाने में सहायक है। रिलायंस फाउंडेशन, NMACC, और दादू म्यूज़ियम के बीच यह साझेदारी भारतीय बच्चों के लिए एक नए युग की शुरुआत दर्शाती है।