बेंगलुरु रोडशो में दिखा यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 को लेकर जबरदस्त उत्साह, कर्नाटक के उद्योगपतियों ने दिखाई गहरी रुचि

18 July, 2025, 8:24 pm

 

बेंगलुरु, 18 जुलाई:
उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो (UPITS) 2025 का तीसरा संस्करण आगामी 25 से 29 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में आयोजित किया जाएगा। इसी कड़ी में शुक्रवार को बेंगलुरु के विजयनगर स्थित कासिया (KASSIA) परिसर में भव्य रोडशो का आयोजन हुआ, जिसमें कर्नाटक के विभिन्न सेक्टरों—फूड प्रोसेसिंग, मशीनरी, इलेक्ट्रॉनिक्स, हस्तशिल्प, परिधान, अरोमा और अगरबत्ती—से जुड़े 250 से अधिक उद्योगपतियों और निर्यातकों ने भाग लिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उत्तर प्रदेश के एमएसएमई मंत्री राकेश सचान ने कहा कि उत्तर प्रदेश आज "भारत की विकास गाथा का इंजन" बन चुका है और देश का इकलौता राज्य है जो इस स्तर का अंतरराष्ट्रीय ट्रेड शो आयोजित कर रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य में 96 लाख एमएसएमई इकाइयां हैं, जो देश की कुल संख्या का 14% हैं। ‘*वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट (ODOP)*’ योजना के तहत राज्य के 75 जिलों के कारीगरों को वैश्विक मंच दिया जा रहा है।

मंत्री ने FKCCI, KASSIA, Peenya Industrial Association और LUB जैसे प्रमुख औद्योगिक संगठनों को ट्रेड शो में भागीदारी के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने यूपी में निवेश के लिए ‘*सिंगल विंडो सिस्टम*’, विशाल भूमि बैंक, सशक्त कानून व्यवस्था, 12 एयरपोर्ट्स, एक्सप्रेसवे नेटवर्क और प्रतिस्पर्धी श्रम लागत जैसी सुविधाओं को गिनाया।

राकेश सचान ने बताया कि उत्तर प्रदेश *2029 तक 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था* बनने के लक्ष्य पर कार्य कर रहा है। राज्य में *40 लाख करोड़* के प्रस्तावित निवेश में से *25 लाख करोड़* के प्रोजेक्ट्स को स्वीकृति मिल चुकी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि *UPITS 2025* के माध्यम से *2,000 करोड़ रुपए से अधिक का व्यापार* संभव है, जिसमें *2400+ प्रदर्शक, 1.25 लाख बी2बी विजिटर, 4.5 लाख बी2सी विजिटर, 70 देशों से **550+ अंतरराष्ट्रीय खरीदार* और *35,000+ बी2बी मीटिंग्स* शामिल होंगी।

कर्नाटक के उद्योगपतियों ने भी उत्तर प्रदेश में व्यापार के अवसरों को लेकर गहरी रुचि दिखाई। *LUB–K अध्यक्ष एच.वी.एस. कृष्णा* ने बताया कि उनके संगठन के *75,000 सदस्यों में से 10,000 उत्तर प्रदेश से हैं। **KASSIA अध्यक्ष बी.आर. गणेश राव* ने कहा कि यूपी ट्रेड शो एमएसएमई को नए बाजार उपलब्ध कराएगा।

FKCCI अध्यक्ष एम.जी. बालकृष्णा ने उत्तर प्रदेश के साथ पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया, वहीं *Peenya Industrial Association अध्यक्ष दानप्पा डी.पी.* ने कहा कि *एशिया का सबसे बड़ा एमएसएमई क्लस्टर पीन्या* इस आयोजन में बढ़-चढ़कर भाग लेगा।

EPCH अध्यक्ष डॉ. नीरज खन्ना ने कारीगरों के निर्यात को बढ़ावा देने पर जोर दिया, जबकि IEML के सीईओ सुदीप सरकार ने बताया कि इस बार ट्रेड शो में विशेष *B2B जोन, खरीदार-विक्रेता मीटिंग्स, ODOP शोकेस* और *निर्यात क्लस्टर* जैसे नए आकर्षण होंगे।