उत्तराखंड निवेश महोत्सव 2025 : 1 लाख करोड़ रुपये निवेश का सपना साकार

देहरादून, 20 जुलाई 2025
केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शनिवार को देहरादून में उत्तराखंड निवेश महोत्सव 2025 को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य ने निवेश के क्षेत्र में इतिहास रच दिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बधाई देते हुए कहा कि पहाड़ी और दुर्गम प्रदेश में 1 लाख करोड़ रुपये का निवेश जुटाना बड़ी उपलब्धि है।
इस मौके पर शाह ने उत्तराखंड में 1271 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया।
अमित शाह ने कहा कि उत्तराखंड विकास और प्रकृति के संतुलन का बेहतरीन उदाहरण बनकर उभरा है। योग, आयुर्वेद, ऑर्गेनिक खेती और प्राकृतिक चिकित्सा उत्तराखंड की नई विकास यात्रा के चार मजबूत स्तंभ बनेंगे।
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देशभर में छोटे राज्यों और पूर्वी भारत के विकास को प्राथमिकता दी जा रही है। उत्तराखंड में अब तक 81 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिल चुका है और 2.5 लाख अतिरिक्त रोजगार के अवसर बनने की संभावना है।
विकास की बड़ी सौगातें:
-
चारधाम को ऑल वेदर रोड से जोड़ने का कार्य लगभग पूरा
-
गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब तक 2700 करोड़ की लागत से रोपवे निर्माण
-
सोनप्रयाग से केदारनाथ तक 4000 करोड़ रुपये का रोपवे प्रोजेक्ट
-
देहरादून, हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर में 'प्लग एंड प्ले' औद्योगिक सुविधाएं
-
स्टार्टअप, फिल्म नीति, सेवा क्षेत्र और पर्यटन को नई रफ्तार
शाह ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, “राजनीति अपनी जगह है लेकिन राज्य के विकास में रोड़ा अटकाना ठीक नहीं। उत्तराखंड देवभूमि है, यहां विकास को कोई ताकत नहीं रोक सकती।”
उन्होंने बताया कि पिछली सरकार के 53 हजार करोड़ रुपये के मुकाबले मोदी सरकार ने पिछले 10 साल में उत्तराखंड को 1.86 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की मदद दी है।
अमित शाह ने कहा, “मोदी जी ने यह मिथक तोड़ा है कि उद्योग और गरीब कल्याण एक साथ नहीं हो सकते। हम विकास के साथ विरासत को भी आगे बढ़ा रहे हैं।”
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी, केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा और बाबा रामदेव समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।