नशा मुक्त भारत का संकल्प — वाराणसी में फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल का ज़ोरदार आयोजन

21 July, 2025, 12:42 am

 

 

वाराणसी | 20 जुलाई 2025
स्रोत: पीआईबी दिल्ली

वाराणसी में रविवार को स्वास्थ्य और जागरूकता का अनोखा संगम देखने को मिला। केंद्रीय युवा मामलों और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने तीन हज़ार से अधिक युवाओं के साथ बीएचयू कैंपस में साइकिल चलाई। संदेश था - "नशा मुक्त युवा - विकसित भारत"

 डॉ. मांडविया का संदेश

"एक स्वस्थ शरीर से ही स्वस्थ मन बनता है, और स्वस्थ मन ही देश को विकसित बना सकता है। युवाओं को नशे से दूर रहना होगा," — डॉ. मांडविया

यह देशव्यापी मुहिम 'फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल' का 32वां संस्करण था, जिसमें पूरे देश के 6000 से अधिक स्थानों पर एक साथ साइकिलिंग का आयोजन हुआ।


 BHU कैंपस में फिटनेस का उत्सव

  •  3,000 से ज़्यादा छात्रों और नागरिकों ने लिया भाग

  •  योग, ज़ुंबा और मेडिटेशन सत्र भी आयोजित

  •  CBSE, नवोदय, केन्द्रीय विद्यालय और अन्य स्कूलों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

 सभी बड़े अधिकारी और जनप्रतिनिधि हुए शामिल

डॉ. मांडविया के साथ यूपी खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव, सांसद और विधायक भी साइकिल रैली में शामिल हुए। बीएचयू के ऐतिहासिक स्थानों से रैली गुजरी।


 देशभर में दिखा उत्साह

  • दिल्ली में 300 स्कूलों के हज़ारों छात्रों ने भाग लिया।

  • अंतरराष्ट्रीय साइकिलिस्ट एसो एल्बेन, मयूरी लुते और सुशीकला अगाशे भी युवाओं को प्रेरित करने पहुंचे।

  • एंडमान, लद्दाख और पूर्वोत्तर के राज्यों में भी हुआ आयोजन।


क्या बोले केंद्रीय मंत्री?

रक्षा खडसे (राज्यमंत्री):

"हर रविवार को युवाओं के जीवन में फिटनेस और जागरूकता की नई शुरुआत मिल रही है।"


 आखिर क्यों ज़रूरी है ये पहल?

 युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति को रोकने का प्रयास
 फिटनेस और खेल को जीवनशैली में शामिल करने की अपील
 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'विकसित भारत' विजन का अहम हिस्सा