लद्दाख के उप राज्यपाल कविंदर गुप्ता ने गुरुद्वारा बंगला साहिब में टेका माथा

22 July, 2025, 6:27 pm

नई दिल्ली, 22 जुलाई:लद्दाख के नव नियुक्त उप राज्यपाल (एल.जी.) श्री कविंदर गुप्ता ने आज गुरुद्वारा बंगला साहिब में माथा टेका और अपने नए कार्य के लिए गुरु साहिब से आशीर्वाद प्राप्त किया।इस अवसर पर दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार हरमीत सिंह कालका और महासचिव सरदार जगदीप सिंह काहलों की अगुवाई में कमेटी की टीम ने उनका सम्मान किया। इस मौके पर मीत प्रधान आत्मा सिंह लुबाना और संयुक्त सचिव जस्मीन सिंह नोनी भी उपस्थित रहे।

मीडिया से बातचीत करते हुए श्री कविंदर गुप्ता ने कहा कि गुरुद्वारा बंगला साहिब में माथा टेककर उन्हें बहुत शांति और संतोष मिला है। उन्होंने दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के प्रबंधकों का भी धन्यवाद किया जिन्होंने उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने इस अवसर पर दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी द्वारा मानवता की सेवा के लिए किए जा रहे कार्यों की भी सराहना की।श्री गुप्ता ने यह भी बताया कि उन्होंने अपनी शिक्षा पंजाबी में ही प्राप्त की है और वे पंजाबी के कवि भी हैं तथा अक्सर कविताएं लिखते रहते हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें पंजाब और पंजाबी दोनों से गहरा लगाव है।

इस अवसर पर सरदार हरमीत सिंह कालका और सरदार जगदीप सिंह काहलों ने कहा कि यह बहुत ही प्रसन्नता की बात है कि लद्दाख के उपराज्यपाल बनने के बाद श्री गुप्ता ने गुरुद्वारा बंगला साहिब पहुंचकर गुरु साहिब से आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि श्री गुप्ता में लद्दाख के लोगों की सेवा करने का जज़्बा है और परमात्मा की कृपा से वे एक अच्छे प्रशासक साबित होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि यह जानकर भी खुशी हुई कि उन्होंने अपनी शिक्षा फिरोजपुर शहर में प्राप्त की और वे पंजाबी के अच्छे कवि हैं। उन्होंने श्री गुप्ता को उनके भविष्य की यात्रा के लिए शुभकामनाएं भी दीं।