मराठवाड़ा में इस साल अब तक 636 किसानों ने की आत्महत्या

26 September, 2018, 12:20 pm

औरंगाबाद, 26 सितम्बर:  महाराष्ट्र के मराठवाड़ा के 8 जिलों में इस साल अब तक 636 किसानों ने आत्महत्या की। मंडल आयुक्त की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, 1 जनवरी से 23 सितंबर तक सूखा प्रभावित बीड जिले में सबसे ज्यादा 125 किसानों ने आत्महत्या की है। वहीं, हिंगोली जिले में सबसे कम 46 किसानों ने आत्महत्या की।

 

रिपोर्ट के मुताबिक, इनमें से ज्यादातर किसानों ने कर्ज, बारिश की कमी से फसल बर्बाद होने और कम पैदावार होने की वजह से परेशान होकर आत्महत्या की। सरकार ने 636 में से 396 मामलों में परिवारों को सरकारी सहायता के योग्य पाया। 181 मामलों को खारिज कर दिया गया। वहीं, 59 मामलों की जांच बाकी है।


उस्मानाबाद में 100 किसानों ने की आत्महत्या
 

जिला

मौत

बीड

125

उस्मानाबाद

100

औरंगाबाद

96

परभणी

90

नांदेड

64

जालना

62

लातूर

56

हिंगोली

46