THINQ 2025: भारतीय नौसेना क्विज़ प्रतियोगिता वापस लौटी!

22 July, 2025, 10:20 pm

भारतीय नौसेना की प्रतिष्ठित राष्ट्रीय स्तर की क्विज प्रतियोगिता THINQ 2025 एक बार फिर धमाकेदार वापसी कर रही है। यह चौथा संस्करण स्कूल के विद्यार्थियों (कक्षा 9 से 12) के लिए एक अनोखा मौका है नौसेना की गौरवशाली परंपरा और समुद्री इतिहास को जानने-समझने का।

इस साल की थीम:

“महासागर”
भारत की प्राचीन समुद्री विरासत (लोथल से लेकर इंडो-पैसिफिक तक) और रक्षा मंत्रालय की "सुधारों के वर्ष 2025" की सोच को दर्शाएगा।

क्विज प्रारूप:

  •  चार चरणों में आयोजित होगी

  •  पहले तीन राउंड ऑनलाइन एलिमिनेशन

  •  ज़ोनल राउंड ऑनलाइन प्रॉक्टर्ड मोड में

  •  सेमीफाइनल और ग्रैंड फिनाले - भारतीय नौसेना अकादमी, एझिमाला (केरल) में ऑफलाइन मोड में

महत्वपूर्ण तिथियां 

  • पंजीकरण अंतिम तिथि – 31 अगस्त 2025

  • ऑनलाइन राउंड 1 – 8, 9, 10 सितम्बर

  • ऑनलाइन राउंड 2 – 16, 17 सितम्बर

  • ऑनलाइन राउंड 3 – 23, 24 सितम्बर

  • ज़ोनल राउंड – 13, 14 अक्टूबर

  • सेमीफाइनल – 13 नवम्बर

  • ग्रैंड फिनाले – 14 नवम्बर

 शीर्ष 16 टीमें सेमीफाइनल में, विजेता बनेगा THINQ-25 ट्रॉफी चैंपियन।

रजिस्ट्रेशन और अधिक जानकारी के लिए विज़िट करें:

🌐 www.indiannavythinq.in

“भारत की समुद्री शक्ति को जानिए, गर्व महसूस कीजिए!”