THINQ 2025: भारतीय नौसेना क्विज़ प्रतियोगिता वापस लौटी!
 (1).jpg 123.jpg)
भारतीय नौसेना की प्रतिष्ठित राष्ट्रीय स्तर की क्विज प्रतियोगिता THINQ 2025 एक बार फिर धमाकेदार वापसी कर रही है। यह चौथा संस्करण स्कूल के विद्यार्थियों (कक्षा 9 से 12) के लिए एक अनोखा मौका है नौसेना की गौरवशाली परंपरा और समुद्री इतिहास को जानने-समझने का।
इस साल की थीम:
“महासागर”
भारत की प्राचीन समुद्री विरासत (लोथल से लेकर इंडो-पैसिफिक तक) और रक्षा मंत्रालय की "सुधारों के वर्ष 2025" की सोच को दर्शाएगा।
क्विज प्रारूप:
-
चार चरणों में आयोजित होगी
-
पहले तीन राउंड ऑनलाइन एलिमिनेशन
-
ज़ोनल राउंड ऑनलाइन प्रॉक्टर्ड मोड में
-
सेमीफाइनल और ग्रैंड फिनाले - भारतीय नौसेना अकादमी, एझिमाला (केरल) में ऑफलाइन मोड में
महत्वपूर्ण तिथियां
-
पंजीकरण अंतिम तिथि – 31 अगस्त 2025
-
ऑनलाइन राउंड 1 – 8, 9, 10 सितम्बर
-
ऑनलाइन राउंड 2 – 16, 17 सितम्बर
-
ऑनलाइन राउंड 3 – 23, 24 सितम्बर
-
ज़ोनल राउंड – 13, 14 अक्टूबर
-
सेमीफाइनल – 13 नवम्बर
-
ग्रैंड फिनाले – 14 नवम्बर
शीर्ष 16 टीमें सेमीफाइनल में, विजेता बनेगा THINQ-25 ट्रॉफी चैंपियन।
रजिस्ट्रेशन और अधिक जानकारी के लिए विज़िट करें:
“भारत की समुद्री शक्ति को जानिए, गर्व महसूस कीजिए!”