मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की नई ऊर्जा और विस्तार की तैयारी, 25वीं वर्षगांठ पर बड़े कार्यक्रम की घोषणा

22 July, 2025, 10:51 pm

 

नई दिल्ली, 22 जुलाई। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच (एमआरएम) की ऑल इंडिया कार्यकारिणी की दो दिवसीय अहम बैठक सोमवार को हरियाणा भवन, नई दिल्ली में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता मंच के मार्गदर्शक और आरएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारी इंद्रेश कुमार ने की। बैठक में मंच के राष्ट्रीय संयोजक, विभिन्न प्रकोष्ठों के समन्वयक और सह-समन्वयक, राज्यों के प्रतिनिधि और कार्यकारिणी सदस्य बड़ी संख्या में शामिल हुए।

बैठक के दौरान इंद्रेश कुमार ने मंच को केवल आयोजन की इकाई नहीं बल्कि विचार और सामाजिक-सांस्कृतिक पुनर्निर्माण का आंदोलन बताते हुए कहा, “मंच का उद्देश्य सिर्फ कार्यक्रम करना नहीं, बल्कि समाज को दिशा देना, नीतियों का निर्माण करना और विचारों के झंडे गाड़ना होना चाहिए।”

 विस्तार और नेतृत्व परिवर्तन की रूपरेखा तय

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अब मंच को गांव, ब्लॉक, जिला और राज्य स्तर तक मजबूत किया जाएगा। ज़मीनी स्तर के ईमानदार और समाज की नब्ज़ समझने वाले कार्यकर्ताओं को नेतृत्व में लाया जाएगा। इसे सामाजिक निवेश बताया गया।

 बौद्धिक प्रकोष्ठ को दी जाएगी नई ऊर्जा

बैठक में बौद्धिक प्रकोष्ठ को और अधिक सक्रिय व प्रभावी बनाने का निर्णय लिया गया। शिक्षकों, वकीलों, चिकित्सकों, पूर्व सैन्य अधिकारियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की एक टीम बनाई जाएगी जो मुस्लिम समाज के हित में नीतिगत सुझाव देगी और राष्ट्रीय विमर्श में भाग लेगी।

 जम्मू-कश्मीर और दिल्ली में बड़े राष्ट्रीय कार्यक्रम

अगस्त और सितंबर में मंच के दो बड़े राष्ट्रीय कार्यक्रम जम्मू-कश्मीर और दिल्ली में आयोजित होंगे। दिल्ली का कार्यक्रम विचार, संस्कृति और एकता का महाकुंभ होगा।

 वैश्विक मुद्दों पर भारत की भूमिका

इजराइल-फिलिस्तीन संघर्ष, रूस-यूक्रेन युद्ध और ईरान की अस्थिरता जैसे वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा हुई। इंद्रेश कुमार ने कहा, “भारत की आत्मा अहिंसा और संवाद है। ‘वसुधैव कुटुंबकम’ केवल नारा नहीं बल्कि हमारी सनातन चेतना है।”

 युवाओं को मिलेगा निर्णायक नेतृत्व

युवा प्रकोष्ठ को और अधिक सशक्त किया जाएगा। युवाओं को केवल कार्यकर्ता नहीं, विचारवाहक और नीति निर्माता के रूप में आगे लाने की बात कही गई।

25वीं वर्षगांठ पर ऐतिहासिक समारोह

बैठक के समापन पर मंच की 25वीं वर्षगांठ को देशभर में बड़े स्तर पर मनाने की घोषणा हुई। इंद्रेश कुमार ने कहा, “25 साल की यात्रा सिर्फ समय नहीं बल्कि विचारों, संघर्षों और संवादों का इतिहास है।”

‘सेवा, संवाद और राष्ट्र सर्वोपरि’ का संकल्प

कार्यसमिति की बैठक ‘सेवा, संवाद और राष्ट्र सर्वोपरि’ के संकल्प के साथ संपन्न हुई। इंद्रेश कुमार ने कहा, “मुस्लिम राष्ट्रीय मंच एक आंदोलन नहीं, भारत की आत्मा से जुड़ी मूल्य-आधारित यात्रा है, जो समाज को नई चेतना और नई दिशा देगी।”