जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड का नाम बदला, अब होगा ‘जिंदल स्टील लिमिटेड’

23 July, 2025, 7:47 pm

 

 नई दिल्ली, 22 जुलाई 2025
जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (JSPL) ने अब अपने नाम से "पावर" शब्द हटा दिया है। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि अब उसका नया नाम जिंदल स्टील लिमिटेड होगा। यह बदलाव 22 जुलाई 2025 से लागू हो गया है।

कंपनी को यह मंजूरी भारत सरकार के कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय के अंतर्गत रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज़ से मिली है। नाम परिवर्तन कंपनी (समावेशन) नियम, 2014 के नियम 29 के तहत किया गया है।

क्या है वजह?
कंपनी ने एक आधिकारिक बयान में कहा है कि यह बदलाव उसकी रणनीतिक प्राथमिकताओं को दर्शाता है, जहां अब पूरा फोकस स्टील व्यवसाय पर होगा। नाम में बदलाव के बावजूद कंपनी की कॉर्पोरेट पहचान संख्या (CIN: L27105HR1979PLC009913) और रजिस्टर्ड ऑफिस — ओ.पी. जिंदल मार्ग, हिसार, हरियाणा — में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

 कंपनी ने क्या कहा?
“हमारे नए नाम से हमारी स्टील कारोबार पर केंद्रित सोच और भविष्य की दिशा स्पष्ट होती है। साथ ही, यह हमारी विरासत, मूल्यों और ब्रांड की निरंतरता को भी दर्शाता है,” कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया।

 कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया कि नाम परिवर्तन से सभी मौजूदा अनुबंध, दायित्व और अधिकार प्रभावी रहेंगे और कोई बदलाव नहीं होगा। साथ ही, स्टॉक एक्सचेंज और अन्य वैधानिक संस्थाओं के साथ आवश्यक फाइलिंग भी कर दी गई है।

 जिंदल स्टील लिमिटेड: एक नज़र में
जिंदल स्टील लिमिटेड भारत की प्रमुख औद्योगिक कंपनियों में से एक है, जो स्टील, माइनिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में सक्रिय है। कंपनी का कुल वैश्विक निवेश करीब 12 अरब डॉलर का है। जिंदल स्टील ने उत्पादन क्षमता और कार्बन फुटप्रिंट को लेकर कई सतत पहलों की शुरुआत की है।