दिल्ली भाजपा ने दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार द्वारा खिलाड़ियों की ट्रेनिंग से लेकर इनाम राशि में वृद्धि की घोषणा का स्वागत किया

नई दिल्ली 23 जुलाई : दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सचदेवा ने दिल्ली की श्रीमती रेखा गुप्ता सरकार द्वारा खिलाड़ियों की ट्रेनिंग से लेकर इनाम राशि में वृद्धि की घोषणा का स्वागत किया है।
श्री सचदेवा ने कहा है की दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के संकल्प पत्र में भाजपा ने खेल एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहन बढ़ाने का संकल्प लिया था और रेखा गुप्ता सरकार ने खिलाड़ियों की ट्रेनिंग से पुरूस्कार राशि वृद्धि कर ठोस पहल की है जो दिल्ली में खेल एवं खिलाड़ियों के विकास में सहयोग देगी।
श्री वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है की गत दस साल में हमने देखा की अरविंद केजरीवाल सरकार ने खेल विश्वविधालय, खेल स्कूल से लेकर खिलाड़ियों की विदेश ट्रेनिंग जैसी खूब घोषणाएं की पर धरातल पर कोई काम नही हुआ नतीजा देश की राजधानी जहां सर्वोत्तम स्टेडियम उपलब्ध है होते हुए भी खेलों में कोई खास उपलब्धि दिखाई नही देती।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है की अरविंद केजरीवाल सरकार ने सत्ता में आते ही एक युवा सरकार की छवि बनाने की कोशिश की और शिक्षा, खेल, स्वास्थ और प्रदूषण कंट्रोल पर बड़े बड़े सपने दिखाए जो कभी पूरे नही हुए। केजरीवाल सरकार के दिखाए सपने कुछ ऐसे थे मानों फिल्म "नई रोशनी" के गाने "सपने सपने कब होंगे अपने, आंख खुली और टूट गये" को सही साबित करने को गढ़े गये हों।