“स्वच्छ हरियाणा की कल्पना सफाईकर्मियों के बिना अधूरी” – मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

नई दिल्ली | 23 जुलाई 2025
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने बुधवार को सफाईकर्मियों को स्वच्छ हरियाणा अभियान का रीढ़ बताते हुए उन्हें समाज के “अदृश्य नायकों” की संज्ञा दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की स्वच्छ गलियों और स्वस्थ बस्तियों के पीछे सफाईकर्मियों की निस्वार्थ सेवा और परिश्रम है, जिसे शब्दों में नहीं बांधा जा सकता।
मुख्यमंत्री ने यह बात संत कबीर कुटीर स्थित अपने निवास पर आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में कही, जिसमें प्रदेशभर से आए सफाईकर्मियों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर सफाईकर्मियों ने अपनी वेतनवृद्धि और कल्याणकारी योजनाओं के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
शिवरात्रि पर विशेष संदेश मुख्यमंत्री ने शिवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व हमें उन लोगों को सम्मान देने की प्रेरणा देता है जो पर्दे के पीछे रहकर समाज की भलाई में योगदान देते हैं।
"आप सिर्फ कर्मचारी नहीं, बल्कि हरियाणा की सफाई व्यवस्था की नींव हैं" मुख्यमंत्री सैनी ने कहा, "सफाईकर्मी केवल सड़कें नहीं साफ करते, बल्कि पर्यावरण के प्रहरी और जनस्वास्थ्य के रक्षक हैं। सीवर की सफाई हो या कचरे का उठाव, ये कार्य सिर्फ कठिन ही नहीं, जानलेवा होते हैं। फिर भी आप इन्हें पूरी निष्ठा से निभाते हैं।"
स्वच्छता रैंकिंग में हरियाणा का प्रदर्शन मुख्यमंत्री ने बताया कि हाल ही में हरियाणा के शहरों ने स्वच्छता रैंकिंग में महत्वपूर्ण उपलब्धियाँ हासिल की हैं —
सोनीपत को 'मिनिस्ट्रियल स्टार अवॉर्ड' मिला है
करनाल को 50,000 से 3 लाख की आबादी वाले शहरों में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है
वेतन और सुरक्षा में सुधार मुख्यमंत्री ने कहा कि सफाईकर्मियों की मेहनत को मान्यता देते हुए सरकार ने हाल ही में:
शहरी सफाईकर्मियों का वेतन ₹17,000/माह
ग्रामीण सफाईकर्मियों का वेतन ₹16,000/माह
ड्यूटी के दौरान मृत्यु पर ₹5 लाख,
सीवर सफाई के दौरान मृत्यु पर ₹10 लाख के मुआवजे की घोषणा की है।
सम्मान और समानता की दिशा में कदम कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा, “सफाईकर्मी हमारे समाज के फ्रंटलाइन वॉरियर्स हैं। हमारी सरकार उन्हें सम्मान, अधिकार और अवसर देने के लिए प्रतिबद्ध है।” उन्होंने बताया कि वाल्मीकि समुदाय के बच्चों को अब नौकरी के अवसर मिल रहे हैं।
कार्यक्रम में रहे उपस्थित:
विधायक कपूर वाल्मीकि, रोहतक के मेयर राम अवतार वाल्मीकि, अनेक गणमान्य अतिथि और बड़ी संख्या में सफाईकर्मी इस आयोजन में शामिल हुए।
"गांधी के स्वच्छता दर्शन को मोदी जी ने जन आंदोलन बनाया"
मुख्यमंत्री ने कहा कि महात्मा गांधी ने स्वच्छता को ईश्वर की आराधना कहा था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 अक्टूबर 2014 को ‘स्वच्छ भारत मिशन’ शुरू कर इसे जन आंदोलन बना दिया। “इसे ज़मीन पर उतारने का श्रेय आप सभी सफाईकर्मियों को जाता है,” उन्होंने कहा।