नई आपराधिक कानूनों पर हरियाणा तैयार, केंद्रीय गृह मंत्री से की मुलाकात – सीएम नायब सिंह सैनी

नई दिल्ली, 25 जुलाई – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि राज्य में नए आपराधिक कानूनों को लेकर प्रस्तावित बड़े कार्यक्रम की सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। वे आज दिल्ली में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह से शिष्टाचार मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने बताया कि इस मुलाकात में किशाऊ डैम सहित कई अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। उन्होंने श्री शाह को राज्य में चल रही कल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्यों की प्रगति से भी अवगत कराया।
श्री सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की अर्थव्यवस्था 11वें स्थान से उठकर 4वें पायदान पर पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत की दिशा में तेजी से कदम बढ़े हैं और आज भारत एक सशक्त और समर्थ राष्ट्र के रूप में खड़ा है।
CET परीक्षा के लिए पूरी व्यवस्था
पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि 26 और 27 जुलाई को राज्य में आयोजित होने वाली कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) के लिए सभी आवश्यक इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं। लाखों परीक्षार्थी परीक्षा में हिस्सा लेंगे और अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी अभ्यर्थी को किसी तरह की परेशानी न हो।
हरियाणा पुलिस में जल्द होगी भर्ती
मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि हरियाणा पुलिस में भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। इसके लिए अधिकारियों को जरूरी तैयारियाँ पूरी करने के निर्देश दिए जा चुके हैं।
विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं
श्री सैनी ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। पिछले 11 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी ने गरीबों, किसानों और शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास के लिए योजनाबद्ध और समर्पित ढंग से कार्य किया है। उन्होंने दावा किया कि अब तक लगभग 4 करोड़ घर गरीबों को दिए जा चुके हैं, और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 19 किस्तों में लाखों किसानों को 6,000 रुपए वार्षिक की सहायता दी गई है, जिससे 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं।
बिहार में भी बड़ी उपलब्धियाँ
मुख्यमंत्री ने बिहार दौरे का जिक्र करते हुए बताया कि वहाँ हर पंचायत में 700 से 900 घर बनाए गए हैं और गरीबों को राशन की सुविधा भी नियमित रूप से दी जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ही एकमात्र ऐसे नेता हैं, जो वास्तव में गरीबों के हित की चिंता करते हैं।
AAP पर निशाना
दिल्ली की स्थिति पर टिप्पणी करते हुए मुख्यमंत्री ने आम आदमी पार्टी की सरकार को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में हालात बिगड़ चुके हैं और आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि हरियाणा सरकार, दिल्ली सरकार के साथ मिलकर यमुना सफाई जैसे कई अहम मुद्दों पर समन्वय के साथ काम कर रही है।