विकास योजनाओं को लेकर दिल्ली में मुख्यमंत्री फडणवीस — अमित शाह, सीतारमण, नड्डा समेत कई नेताओं से की मुलाकात

नई दिल्ली, 25 जुलाई:
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य की कई महत्त्वपूर्ण विकास परियोजनाओं को गति देने के लिए बीते दो दिनों में दिल्ली में कई केंद्रीय नेताओं से मुलाकात की। उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, भाजपा अध्यक्ष जे. पी. नड्डा, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, मंत्री मनोहरलाल खट्टर और नीति आयोग के अधिकारियों से विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की।
प्रमुख बैठकें और उनके विषय:
गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से सदिच्छा मुलाकात कर मुख्यमंत्री ने राज्य से जुड़े विभिन्न प्रोजेक्ट्स पर चर्चा की।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात में सीमेंट सड़कों, तटीय सुरक्षा और वेस्ट वॉटर ट्रीटमेंट से जुड़ी तीन परियोजनाओं के लिए एडीबी (ADB) से कुल $2 अरब डॉलर (करीब ₹17,300 करोड़) की मदद को लेकर मंजूरी की मांग की गई। वित्त मंत्रालय के अधिकारियों और मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव अश्विनी भिडे भी बैठक में शामिल रहे।
जेपी नड्डा के साथ बैठक में विदर्भ के नागपुर ज़िले में खाद कारखाना स्थापित करने पर चर्चा हुई। यह प्रोजेक्ट गेल, उर्वरक मंत्रालय और राज्य सरकार के संयुक्त उपक्रम से बनाया जाएगा। ₹10,000 करोड़ लागत वाले इस प्रोजेक्ट में 12.7 लाख टन उत्पादन क्षमता होगी। इसके लिए सब्सिडी की मांग की गई।
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से चर्चा में 14,000 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों के निर्माण के लिए ₹22,490 करोड़ का प्रस्ताव सामने रखा गया। यह सड़के 25 वर्षों तक मेंटेनेंस फ्री होंगी। पीएम आवास योजना के तहत महाराष्ट्र को मिली 30 लाख घरों की मंजूरी के लिए शिवराज सिंह ने फडणवीस की सराहना की।
नीति आयोग के CEO बी.वी.आर. सुब्रमण्यम और सदस्य राजीव गौबा से हुई बैठक में महाराष्ट्र द्वारा वित्तीय अनुशासन (FRBM की 25% सीमा के मुकाबले 18% उधारी) बनाए रखने की सराहना की गई।
मुख्यमंत्री ने AI आधारित एनसीडी स्क्रीनिंग, बांबू क्लस्टर, मराठवाड़ा वॉटर ग्रिड, दमनगंगा-गोदावरी नदी जोड़, और आईटीआई में स्किल ट्रेनिंग को निजी उद्योगों से जोड़ने जैसे प्रोजेक्ट्स पर प्रस्तुति दी। नीति आयोग ने इन परियोजनाओं को प्राथमिकता देने का आश्वासन दिया।