गुवाहाटी में केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने किए दो प्रख्यात विचारकों से भेंट

27 July, 2025, 8:14 am

 

गुवाहाटी, 27 जुलाई 2025 – केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने  गुवाहाटी में दो वरिष्ठ और प्रख्यात विचारकों से मुलाकात की। उन्होंने सबसे पहले दिग्गज पत्रकार और लेखक श्री धिरेन्द्रनाथ बेजबरूआ के आवास पर जाकर उनका आशीर्वाद लिया। श्री बेजबरूआ द सेंटिनल समाचार पत्र के संस्थापक संपादक रहे हैं और असम की साहित्यिक व पत्रकारिता जगत में उनका विशेष स्थान रहा है।

मुलाकात के बाद श्री सोनोवाल ने कहा,

“बेजबरूआ सर का अद्वितीय कार्य और पत्रकारिता में उनका योगदान नई पीढ़ी को प्रेरणा देता है। मैंने उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और उनके लंबे व स्वस्थ जीवन की कामना की।”

दिन में आगे बढ़ते हुए केंद्रीय मंत्री ने प्रसिद्ध विचारक और लेखक श्री धिरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती से भी उनके निवास पर भेंट की और विविध विषयों पर चर्चा की।

उन्होंने कहा,

“97 वर्ष की आयु में भी चक्रवर्ती जी का अनुशासित जीवन और बौद्धिक सक्रियता युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत है। उनसे मिलना और संवाद करना मेरे लिए सम्मान की बात रही। मैं उनके स्वास्थ्य की कामना करता हूं और आशा करता हूं कि युवा पीढ़ी उनसे प्रेरणा लेगी।”

इन मुलाकातों के माध्यम से श्री सोनोवाल ने असम की बौद्धिक परंपरा और वरिष्ठ जनों के योगदान को सम्मानित किया, जो समाज को निरंतर दिशा और प्रेरणा दे रहे हैं।