दिल्ली में बनेगा महाराष्ट्र का भव्य सांस्कृतिक भवन, सीएम देवेंद्र फडणवीस को प्रस्तुत हुआ प्रस्तावित नक्शा

नई दिल्ली, 28 जुलाई – दिल्ली में महाराष्ट्र सरकार की ओर से एक बहुउद्देशीय सांस्कृतिक भवन का निर्माण किया जाएगा। इसकी औपचारिक घोषणा 98वें अखिल भारतीय साहित्य सम्मेलन के समापन समारोह में की गई थी। अब इस दिशा में तेज़ी से कदम बढ़ाए जा रहे हैं। इस भवन के प्रस्तावित नक्शे को हाल ही में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
दिल्ली दौरे के दौरान महाराष्ट्र सदन में आयोजित बैठक में निवासी आयुक्त एवं सचिव श्रीमती आर. विमला ने यह प्रस्तुति दी। सांस्कृतिक भवन के तहत न केवल एक भव्य सभागार बनाया जाएगा, बल्कि UPSC सहित अन्य सेवाओं के उम्मीदवारों के लिए ठहरने की व्यवस्था, विस्तृत ग्रंथालय, पठन-कक्ष, तथा अन्य आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।
बैठक में यह भी प्रस्ताव रखा गया कि भवन परिसर में महाराष्ट्र के मौसमी फलों का स्थायी प्रदर्शन एवं विक्रय केंद्र, तथा बचत समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों का बिक्री केंद्र वर्ष भर संचालित हो। साथ ही दिल्ली में "महाराष्ट्र महोत्सव" के आयोजन की योजना भी साझा की गई जिसमें महाराष्ट्र की लोक-संस्कृति, नृत्य, संगीत और कला से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री श्री फडणवीस ने सभी प्रस्तावों पर सकारात्मक रुख दिखाया और जल्द कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस बैठक में सहायक आयुक्त स्मिता शेलार, महाराष्ट्र परिचय केंद्र की प्रभारी मनीषा पिंगले, सार्वजनिक निर्माण विभाग के किरण चौधरी, विद्युत विभाग के आशुतोष द्विवेदी, सूचना अधिकारी अंजु निमसरकर कांबले और प्रभारी व्यवस्थापक प्रमोद कोलपते समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।