केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय में 201 करोड़ रूपए की आधारभूत परियोजनाओं का किया वर्चुअल शिलान्यास

29 July, 2025, 5:21 pm

 

नई दिल्ली/बठिंडा, 29 जुलाई 2025:
राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 की पांचवीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित अखिल भारतीय शिक्षा समागम 2025 के दौरान आज केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय, बठिंडा में 200.99 करोड़ रूपए की लागत वाली आधारभूत विकास परियोजनाओं का वर्चुअल शिलान्यास किया।

यह कार्यक्रम भारत सरकार की उस राष्ट्रव्यापी पहल का हिस्सा है जिसके तहत केंद्र-प्रायोजित उच्च शिक्षण संस्थानों में ढांचागत सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। इस अवसर पर शिक्षा राज्य मंत्री जयंत चौधरी, डॉ. सुकांत मजूमदार, तथा पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस भी उपस्थित रहे।

शिलान्यास की गई परियोजनाओं में शामिल हैं:

आधुनिक शैक्षणिक ब्लॉक (20,642 वर्ग मीटर)
600 सीटों वाला बालक छात्रावास
400 सीटों वाला बालिका छात्रावास
100 सीटों का अंतरराष्ट्रीय छात्रावास
कुलपति निवास

परियोजनाएं गृह-IV मानकों पर आधारित होंगी, जिनमें सौर ऊर्जा, सेंसर-आधारित रोशनी, भूकंपरोधी संरचना और दिव्यांगजनों के लिए समावेशी पहुंच जैसी पर्यावरण-हितैषी सुविधाएं होंगी।

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शिक्षा आज भारत की विकास यात्रा का प्रमुख स्तंभ बन चुकी है। एनईपी 2020 अब कक्षा से लेकर समुदाय तक लागू हो चुकी है।" उन्होंने बहु-विषयक शिक्षा, कौशल विकास और डिजिटल समावेशन जैसे विषयों पर भी ज़ोर दिया।

पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राघवेंद्र प्रसाद तिवारी ने सरकार और शिक्षा मंत्रालय के प्रति आभार जताया और कहा कि यह परियोजनाएं विश्वविद्यालय को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने में सहायक होंगी।

घुद्दा स्थित विश्वविद्यालय परिसर में भी वर्चुअल प्रसारण का सीधा प्रसारण हुआ, जिसमें प्रति-कुलपति प्रो. किरण हजारिका और छात्रों सहित विश्वविद्यालय समुदाय ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

यह परियोजना न केवल शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाएगी, बल्कि पंजाब क्षेत्र में युवाओं को बेहतर अवसर देने में भी मील का पत्थर साबित होगी।