किसानों की आय बढ़ाने को लेकर केंद्र सरकार का दावा — एमएसपी दोगुनी, रिकॉर्ड स्तर पर खरीदी: शिवराज सिंह चौहान

29 July, 2025, 6:09 pm

 


 

नई दिल्ली, 29 जुलाई 2025 | Broadcast Mantra ब्यूरो

लोकसभा में आज केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सरकार की किसान-हितैषी योजनाओं और उपलब्धियों का पूरा लेखा-जोखा पेश करते हुए कहा कि "प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किसानों की आय दोगुनी करने का सपना अब हकीकत बन चुका है।"

शिवराज सिंह चौहान ने दावा किया कि सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) दोगुना किया है, और इसके साथ ही एमएसपी पर फसलों की रिकॉर्ड खरीद भी की जा रही है। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि "पूर्ववर्ती यूपीए सरकार के मुकाबले कृषि बजट को 27 हजार करोड़ से बढ़ाकर 1.27 लाख करोड़ रुपये किया गया है।"

कृषि विकास के छह स्तंभ

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार ने कृषि क्षेत्र को सशक्त करने के लिए छह बिंदुओं पर काम किया है:

  1. उत्पादन में बढ़ोतरी

  2. लागत में कमी कर आय बढ़ाना

  3. उचित मूल्य दिलाने की व्यवस्था

  4. नुकसान की स्थिति में मुआवजा

  5. कृषि विविधीकरण और वैकल्पिक गतिविधियों को प्रोत्साहन

  6. प्राकृतिक खेती व संतुलित उर्वरकों से मिट्टी की सेहत की रक्षा

उन्होंने बताया कि फसल उत्पादन 246 मिलियन टन से बढ़कर 354 मिलियन टन तक पहुंच गया है। दलहन और तिलहन के उत्पादन में भी रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है।

किसान सम्मान निधि और बीमा योजना की बात

चौहान ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का ज़िक्र करते हुए बताया कि 10 करोड़ किसानों को सीधे लाभ मिल रहा है। वहीं, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अब तक 1.83 लाख करोड़ रुपये का क्लेम भुगतान किया गया है, जो कि किसानों के खातों में सीधे जमा हुआ है।

उन्होंने यह भी कहा कि बीमा कंपनियों और राज्य सरकारों की देरी पर अब 12% ब्याज लगाने की व्यवस्था की गई है, जो किसान के खाते में जाएगा

एमएसपी में ऐतिहासिक बढ़ोतरी

एमएसपी से जुड़ी आंकड़ों पर शिवराज सिंह ने विस्तार से जानकारी दी:

  • धान ₹1310 → ₹2369

  • तुअर ₹4300 → ₹8000

  • मूंग ₹4500 → ₹8768

  • सोयाबीन ₹2560 → ₹5328

  • कपास ₹3700 → ₹7710

  • तिल ₹4500 → ₹9846

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दलहन खरीद 6 लाख मीट्रिक टन से बढ़कर 1.82 करोड़ मीट्रिक टन तक पहुंच गई है।

‘बिचौलियों को खत्म करने’ की नीति

सरकार ने पीएम-आशा योजना के तहत तय किया है कि तुअर, मसूर और उड़द की 100% एमएसपी पर खरीद होगी। साथ ही बिचौलियों को सिस्टम से हटाने के लिए भी ठोस कदम उठाए जा रहे हैं

डिजिटल टेक्नोलॉजी और पारदर्शिता की दिशा में कदम

फसल क्षति का आंकलन अब सेटेलाइट आधारित रिमोट सेंसिंग और YES-Tech प्रणाली के ज़रिये किया जाएगा। इससे बीमा दावों की प्रक्रिया अधिक पारदर्शी और तेज़ होगी।