कोर कमेटी ने श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के शहीदी गुरुपर्व पर हुई बेअदबी के लिए पंजाब सरकार से माफी मांगी

30 July, 2025, 6:04 am

 

चंडीगढ़/30जुलाई:

शिरोमणी अकाली दल ने आज घोषणा की है कि केजरीवाल सरकार की ‘‘ जमीन हड़पने की योजना’’ के खिलाफ राज्यव्यापी आंदोलन को और तेज किया जाएगा और यह तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार किसानों और अन्य जमीन मालिकों के साथ की जा रही धोखाधड़ी को पूरी तरह से वापिस नही लेती।

आज दोपहर पार्टी की कोर कमेटी की मीटिंग में इस संबंधी एक प्रस्ताव पारित किया गया। प्रस्ताव में अन्य बातों के अलावा , घोषणा की गई कि लैंड पूलिंग की योजना के खिलाफ अगला धरना 4 अगस्त को बठिंडा में और 11 अगस्त को पटियाला में आयोजित किया जाएगा, इसके बाद अन्य सभी जिला मुख्य कार्यालयों पर भी इसी तरह के धरने आयोजित किए जाएंगें।

अकाली दल अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल की अध्यक्षता में तीनों मीटिंग की गई जिसमें पार्टी के सभी जिला जत्थेदारों और वर्किंग कमेटी की मीटिंग में यह निर्णय लिया गया और सरकार द्वारा की जा रही जमीन की लूट के राज्यव्यापी विरोध  की रूपरेखा पर भी चर्चा की गई।

कोर कमेटी की मीटिंग श्री अकाल तख्त साहिब के माननीय जत्थेदार साहिब, कुलदीप सिंह गड़गज के  सगे भाई स. गुरविंदर सिंह के दुखद निधान पर श्रद्धांजलि एवं शोक व्यक्त करने के लिए दो मिन्ट का मौन रखा गया और अरदास के साथ शुरू की गई। इससे पहले सरदार बादल ने जत्थेदार साहिब से फोन पर बात करके अपनी और पार्टी की ओर से हार्दिंक संवेदना व्यक्त की और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्राथना की।

मीटिंग में दिवंगत पंजाबी मैराथन आइकन सरदार फौजा सिंह को भी हार्दिक श्रद्धांजलि भेंट की गई।

इससे पहले सरदार बादल ने  पारंपरिक जयकारे (पंथक नारे) के बीच पार्टी के राज्यव्यापी अभियान ‘‘ मैंनू माण अकाली होण ते’’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना यिका। उन्होने  स्टिकर जारी किए और कार्यकर्ताओं के वाहनों पर स्टिकर चिपकाए और पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं और समर्थकों के घरों पर फहराए जाने वाले झंडे भी जारी किए ।

अकाली दल अध्यक्ष ने कहा,‘‘अकाली दल के खिलाफ साजिशों का पर्दाफाश करने के लिए यह अभियान पंजाब के हर गांव, कस्बे और शहर के हर घर और हर नुक्कड़ तक पहुंचाया जाएगा।’’

तीनों मीटिंगों में सदस्यों ने विपक्षी पार्टियों खासतौर पर अकाली दल के कार्यकर्ताओं और नेताओं के खिलाफ जारी बदलाखोरी और दमन की कड़ी निंदा की। उन्होने एक स्वर में कहा‘‘ हम स्तर पर दमन का पूरी ताकत से मुकाबला करेंगें।’’

कोर कमेटी के मैंबरों ने एक सिख छात्रा गुरप्रीत कौर को राजस्थान न्यायिक सेवा परीक्षा में बैठने से रोकने की चैंकाने वाली घटना की भी कड़ी निंदा की। उन्होने कहा,‘‘ इस घटना ने दुनिया भर के सिखों की धार्मिक भावनाओं को आहन किया है।’’ कल सरदार बादल ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर देश में सिखों के खिलाफ हो रहे भेदभाव की ऐसी दर्दनाक घटनाओं को रोकने के लिए हस्तक्षेप करने की मांग की थी। आज कोर कमेटी की मीटिंग में एक प्रस्ताव में कहा गया ,‘‘ भारतीय संविधान द्वारा सिखों को दिए गए अधिकारों का सरेआम उल्लंघन किया जा रहा है और इसे तत्काल रोका जाना चाहिए।’’

कोर कमेटी की मीटिंग में श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के शहीदी गुरुपर्व और 9 अगस्त को बाबा बकाला साहिब में ऐतिहासिक रक्खड़ पुन्नियां सम्मेलन सहित पवित्र धार्मिक और ऐतिहासिक आयोजनों के संबंध  में एक विस्तृत कार्यक्रम की रूपरेखा भी तैयार की गई।

इस बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए वरिष्ठ अकाली नेता डाॅ. दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि  श्रीनगर में श्री गुरु तेग बहादुर जी के पवित्र शहीदी गुरपर्व कोे एक मनोरंजन  कार्यक्रम में बदलकर बेअदबी करने के लिए पंजाब सरकार विशेषकर मुख्यमंत्री को खालसा पंथसे माफी मांगनी चाहिए। 


वरिष्ठ अकाली नेता ने कहा,‘‘ यह बेहद दुखदाई बात है कि मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार द्वारा आयोजित बेअदबी के कार्यक्रम के लिए खेद व्यक्त करना और माफी मांगना भी जरूरी नही समझा।’’

अकाली दल 20 अगस्त को अपने दिंवगत अध्यक्ष और शांति और साम्प्रदायिक सदभाव के मसीहा शहीद संत हरचंद सिंह लोंगोंवाल जी की 40 वीं शहादत वर्षगांठ मनाएगा। पार्टी 15 अगस्त को शहीद करनैल सिंह इसड़ू जी के सम्मान में इसड़ू में अपना सालाना सम्मेलन आयोजित करेगी।