अमृत उद्यान के समर एनुअल्स 16 अगस्त से 14 सितंबर तक आम जनता के लिए खुलेंगे

2 August, 2025, 12:57 pm

 

नई दिल्ली, 2 अगस्त 2025 – राष्ट्रपति भवन स्थित अमृत उद्यान के समर एनुअल्स 2025 का आयोजन 16 अगस्त से 14 सितंबर तक किया जाएगा। इस दौरान प्रत्येक मंगलवार से रविवार तक सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक जनता को प्रवेश मिलेगा (अंतिम प्रवेश शाम 5:15 बजे तक)। हर सोमवार को उद्यान बंद रहेगा

 विशेष दिन:

29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खिलाड़ियों के लिए विशेष प्रवेश

5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों को विशेष पहुंच

मुख्य विशेषताएँ:

प्रवेश और निकास गेट नं. 35 (नॉर्थ एवेन्यू रोड के पास) से होगा

प्रवेश निःशुल्क है

स्लॉट बुकिंग के लिए: visit.rashtrapatibhavan.gov.in

वॉक-इन आगंतुकों के लिए गेट 35 के बाहर सेल्फ सर्विस किओस्क उपलब्ध

उद्यान में अनुमत वस्तुएँ:

मोबाइल फोन, पर्स, हैंडबैग, इलेक्ट्रॉनिक चाबी, पानी की बोतल, बच्चों का दूध, और छाता

अन्य कोई वस्तु अंदर ले जाना अनुमन्य नहीं होगा

घूमने के प्रमुख स्थल:

बाल वाटिका, हर्बल गार्डन, बोनसाई गार्डन, सेंट्रल लॉन, लॉन्ग गार्डन और सर्कुलर गार्डन

QR कोड द्वारा पौधों और डिज़ाइन की जानकारी

 इस वर्ष की नयी विशेषता – ‘बैबलिंग ब्रुक’:

बहती जलधारा के साथ झरनों, स्टेपिंग स्टोन और रिफ्लेक्टिंग पूल का संयोजन

वटवृक्ष क्षेत्र में ‘पंचतत्व पथ’ और रिफ्लेक्सोलॉजी ट्रेल्स

हर्बल और प्लूमेरिया गार्डन में इंद्रियों को आनंद देने वाले घास के टीले और विशिष्ट पौधों की साज-सज्जा