बेंगलुरु में निवेशक गोलमेज सम्मेलन ने 'विकसित भारत @2047' के विजन को दी नई दिशा

2 August, 2025, 7:24 pm

 रिपोर्ट: Broadcast Mantra ब्यूरो | बेंगलुरु से

बेंगलुरु, 2 अगस्त 2025उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) के सचिव श्री अमरदीप सिंह भाटिया की अध्यक्षता में बेंगलुरु में एक उच्चस्तरीय निवेशक गोलमेज सम्मेलन आयोजित किया गया। यह बैठक ‘विकसित भारत @2047’ के विजन को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रही, जहां राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा विकास कार्यक्रम (NICDC) के तहत दक्षिण भारत के औद्योगिक नोड्स की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई।

बैठक में DPIIT द्वारा Start-Up India, राष्ट्रीय सिंगल विंडो सिस्टम (NSWS), लॉजिस्टिक्स ईज़ रैंकिंग (LEADS), और बिजनेस रिफॉर्म एक्शन प्लान (BRAP) जैसी पहलों की जानकारी दी गई। यह कार्यक्रम CII, FICCI, ASSOCHAM, Invest India, पीन्या इंडस्ट्रियल एसोसिएशन, और KASSIA जैसे प्रमुख उद्योग संगठनों की उपस्थिति में आयोजित हुआ।

इस दौरान, उद्योग जगत, MSMEs और स्टार्टअप प्रतिनिधियों ने अपने विचार साझा किए और तुमकुरु, कृष्णपट्टणम, कोप्पर्थी, ओरवकल, जहीराबाद और पलक्कड़ जैसे नए औद्योगिक नोड्स में निवेश और विकास के अवसरों पर चर्चा की।

 DPIIT सचिव श्री भाटिया ने केंद्र और राज्य सरकारों के बीच मजबूत समन्वय पर बल देते हुए कहा कि औद्योगीकरण और वैश्विक निवेश को आकर्षित करने के लिए केंद्र-राज्य साझेदारी बेहद आवश्यक है।

सम्मेलन के बाद सचिव ने दक्षिणी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अलग से बैठक की, जिसमें औद्योगिक अवसंरचना, राज्य नीतियों का राष्ट्रीय उद्देश्यों से मेल, और तेजी से निवेश आकर्षण जैसे मुद्दों पर बातचीत हुई।

इसके अतिरिक्त DPIIT प्रतिनिधिमंडल ने K-Tech MeitY Nasscom सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर IoT & AI का दौरा किया और स्टार्टअप्स के साथ नवाचार, चुनौतियों और नीति सहयोग के विषय पर संवाद किया।

 आगामी कार्यक्रमों में तुमकुरु इंडस्ट्रियल एरिया और देवनहल्ली एयरोस्पेस SEZ का निरीक्षण भी शामिल है, जिसमें एयरोस्पेस निर्माता Dynamatic Technologies का दौरा भी किया जाएगा।

अंत में सचिव ने स्पष्ट किया कि भारत में विश्व स्तरीय औद्योगिक ढांचा, स्टार्टअप और MSME सहयोग, तथा डीप टेक्नोलॉजी आधारित विकास देश को विकसित राष्ट्र बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।


 अधिक खबरें पढ़ें: www.broadcastmantra.com