गुरुग्राम में 'मातृ वन' पहल का शुभारंभ, 750 एकड़ में फैलेगा अरावली का थीम-बेस्ड अर्बन फॉरेस्ट

2 August, 2025, 7:43 pm

 

गुरुग्राम, 2 अगस्त 2025: केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेंद्र यादव और केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री श्री मनोहर लाल ने आज गुरुग्राम के अरावली क्षेत्र में 'मातृ वन' (Matri Van) पहल का शुभारंभ किया। यह पहल भारत सरकार की ‘एक पेड़ मां के नाम’ योजना के अंतर्गत हरियाणा वन विभाग द्वारा आयोजित वन महोत्सव 2025 का हिस्सा है।

750 एकड़ में फैले इस थीम-बेस्ड अर्बन फॉरेस्ट को गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड के साथ विकसित किया जाएगा। यह वन दिल्ली-एनसीआर का "दिल और फेफड़ा" बनने की दिशा में एक बड़ा कदम है। 'मातृ वन' न केवल जैव विविधता और शहरी स्थिरता को बढ़ावा देगा बल्कि एक हरित विरासत के रूप में नागरिकों की भागीदारी को प्रोत्साहित करेगा।

कार्यक्रम में श्री राव नरबीर सिंह (हरियाणा उद्योग एवं वन मंत्री) सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए।

 प्रमुख विशेषताएं:

  • झाड़ियों की सफाई और स्थानीय प्रजातियों जैसे पीपल, बरगद, नीम, बेल पत्र, सेमल, खैर, बांस आदि का वृक्षारोपण।

  • थीम-आधारित वाटिकाएं:

    • बोधि वाटिका, सुगंध वाटिका, पुष्प वाटिका, मेडिसिनल प्लांट्स वाटिका, नक्षत्र और राशि वाटिकाएं, बटरफ्लाई गार्डन और कैक्टस गार्डन

  • सुविधाएं: नेचर ट्रेल्स, साइकिल ट्रैक, योग स्थल, चारों कोनों पर पार्किंग, सिंचाई के लिए ट्रीटेड वाटर सिस्टम, जल संरक्षण के लिए वॉटरबॉडीज़।

'मातृ वन' (Matri Van) पहल

  • श्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि मातृ वन दिल्ली-एनसीआर के लिए “दिल और फेफड़े” जैसा कार्य करेगा। यह पहल प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के अरावली क्षेत्र को हरा-भरा करने के विजन को साकार करती है।

  • श्री मनोहर लाल ने लोगों से वन मित्र बनने और वनों की कटाई को रोकने की परंपरा को अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि भारत की बिजली में 50% से अधिक योगदान अब नॉन-फॉसिल फ्यूल का है।